young-voters-college-students

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित: नए मतदाता वोटर लिस्ट में इन तारीखों को शामिल करा सकते हैं अपना नाम

      Comments Off on मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित: नए मतदाता वोटर लिस्ट में इन तारीखों को शामिल करा सकते हैं अपना नाम

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाता 1 नवंबर से कर सकते हैं नाम जुड़वाने के लिए आवेदन

राजस्थान प्रदेश के ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण होगी या 18 वर्ष से अधिक हो जाएगी, वे अपना नाम 1 नवंबर से 30 नवंबर मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। निर्वाचन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य की सभी 200 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 (सोमवार) को किया जावेगा। दावे एवं आपत्तियाँ 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसंबर (सोमवार) तक किया जा सकेगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 (बुधवार) को किया जावेगा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम

मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन — 1 नवम्बर 2021 (सोमवार)
दावे एवं आपत्तियाँ — 1 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक
दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण — 20 दिसंबर (सोमवार) तक
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन — 5 जनवरी 2022 (बुधवार)

श्री गुप्ता ने बताया कि पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए प्रपत्र-6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र-7 एवं किसी संशोधन के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन करवाने के लिए पात्र व्यक्ति द्वारा आवेदन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी को अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में किया जा सकता है।

इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल NVSP तथा मोबाइल पर Voter Helpline App के माध्यम से भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस विषय में मतदाता टोल फ्री वोटर हेल्पलाईन नंबर 1950 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Trending Topics

#CBSE #covid #covid19 #Gujarat #India #Jaipur #Pakistan #Priyanka Chopra 2018 Aadhaar Alia Bhatt Bollywood Breaking news cancer China death Deepika Padukone Delhi depression Education Entertainment News Google health India India news ISRO launch Narendra Modi Nation news news india PM Modi RahulGandhi Rajasthan Rajasthan news Ranveer Singh RBI Salman Khan smartphone sports Sridevi Supreme Court whatsapp world news Xiaomi