zomato-delivery-boy-viral-photo

1200 रेस्टोरेंट ने Zomato, EasyDiner से अपने आप को अलग किया, नुक्सान किसका?

      Comments Off on 1200 रेस्टोरेंट ने Zomato, EasyDiner से अपने आप को अलग किया, नुक्सान किसका?

नई दिल्ली | Last Updated 17-08-2019: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के कई रेस्तरां और एग्रीगेटरों शुक्रवार को आमने-सामने हो गए. कई प्रमुख शहरों में 1,200 से अधिक रेस्तरां ने जोमातो जैसी सेवाओं के कार्यक्रमों से खुद को अलग करने का फ़ैसला लिया जो बहुत अहम है. ऐसा कहा जा रहा है की रेस्तरां कम्पनी ने इन एग्रीग्रेटरों के साथ समझौते से बाहर निकलने की बात कही है।

प्रमुख शहरों के रेस्टोरेंट ने हाथ खीचें

मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, गोवा, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों के ये रेस्तरां अपना टाई अप एग्रीग्रेटरों के साथ ख़त्म करने की ठान ली है. ऐसा माना जा रहा है की इन रेस्तरां के बिज़नस मॉडल पर एग्रिग्रेतारो के साथ टाई अप का गहरा प्रभाव पड़ा है और वे सिर्फ एक होम डिलीवरी का भोजन सप्लाई करने वाले संस्थान बन कर रह गए हैं.

नुक्सान किसका?

इन रेस्टोरेंट का टाई अप ख़त्म होने से न केवल इनके बिज़नस का नुक्सान होने की सम्भावना है बल्कि इन एग्रीग्रेटरों का भी नुक्सान है. ऐसा लगता है की इनकी लड़ाई में कस्टमर को नुक्सान सहना पड़ेगा क्योंकि बाहर निकलने वाले रेस्टोरेंट में कई नामी गिरामी नाम भी हैं.

क्या याद हैं आपको कुछ वायरल हुई तस्वीरें

यहाँ याद दिलादें की हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स एवम फोटो वायरल हुई थी जिसमें दिखाया गया था की इन एग्रीग्रेटरों के भोजन पहुचाने वाले रास्ते में भोजन के पैकेट्स में से कुछ खा लेते हैं और उसे फिर से पैक कर ग्राहक को डिलीवरी दे देते हैं.