Cities-name-change

सरकार शहरों के नाम क्यों बदल रही है, कौन कौन से शहरों के नाम बदले जा चुके हैं

Author: Team VB News | Read Time: 5 Minute Read | Audio Report Available: NO | Video of Report: NO | Report Language: Hindi  | | © Vishesh Baat |

सरकार पुराने शहरों के नाम क्यों बदल रही है?


शहरों के नाम और इतिहास


हम सभी जानते हैं कि हर शहर का नाम उसके इतिहास से जुड़ा हुआ होता है या एक कहानी के स्वरुप में ही किसी शहर का नाम रखा जाता है | ऐसे बहुत से शहर है जिनका नाम उनके इतिहास कहानी के आधार ही रखा गया है |

हर शहर के नाम के पीछे कोई ना कोई महत्वपूर्ण कारण जुड़ा हुआ है | लेकिन अब सवाल यह उठता है कि सरकार इन शहरों के नाम बदलकर अलग नाम क्यों रख रही और अब तक सरकार कितने शहरों के नाम बदल चुकी है ?

परिवर्तन ही कुदरत का सत्य है


शायद इसी बात को सोचते हुए,या जनता की खास डिमांड पर और या फिर राजनीतिक फायदे के लिए हमारे देश में शहरों के नाम बदले जा रहे, हालांकि अधिकांश लोग आज भी उन शहरों को पुराने नाम से ही पुकारते हैं और यह सही भी है क्योंकि ना सिर्फ हमें अपने शहरों से लगाव होता है बल्कि उनके नामों से भी उतना ही लगा होता है इस बीच शहरों के नाम बदलने की खास खबरें सुर्खियों में फिर से बनी हुई है |

आइए हम जानते हैं कि सरकार ने कितने शहरों का नाम बदलकर नया नाम रखा है?

पुराना नाम. नया नाम
1 -( बांबे)- मुंबई
2-( मद्रास) – चेन्नई
3 -( कोचीन) – कोच्चि
4 -( कलकत्ता) – कोलकाता
5-( पांडिचेरी) – पुडुचेरी
6-( बड़ौदा) – वडोदरा
7- (बेलगांव)- बेलगावी
8 -( त्रिवेंद्रम) – तिरुवंतपुरम
9-( कानपोर) – कानपुर
10 -( इंघूर) – इंदौर
11 -( जबलपोर) — जबलपुर
12 — (तंजौर) – तंजावुर
13– (वाल्टेयर)- विशाखापट्टनम
14 – (पूना) — पुणे
15- (बनारस) – वाराणसी
16 -(पंजिम) – पणजी
17-( अल्लेप्पी) अलपुझा
18- (गौहाटी)– गुवाहाटी
19- (मैसूर) – मैसूरु
20- (मैंगलोर)- मंगलुरु
21- (कालीकट)- कोझिकोडे
22- (सिमला)- शिमला
23- (बैंगलोर)– बेंगलुरु
24- (गुडगांव)– गुरूग्राम
25- (गुलाबी नगर)– जयपुर
26-( कच्छ)– फ्लेमिंगो सिटी
27-( लेक सिटी)- उदयपुर
28-( सन सिटी) जोधपुर
29- (गोल्डन सिटी)–जैसलमेर
30 (कैप कोमोरिन) – कन्याकुमारी
31- (महू)– डॉ अंबेडकर नगर

नाम बदलने का क्रम अभी भी जारी है

वैसे तो इन शहरों के नामों में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं आया है मगर फिर भी नामों को बदलने का यह क्रम अभी भी जारी है |

नाम बदलने का आधार विकास या कुछ और ?

नामों को बदलने के पीछे सरकार का आधार “विकास” भी हो सकता है विकास के इस बढ़ते दौर में शहरों का नाम बदला जा सकता है, तथा इसमें कुछ राजनीतिक कारण भी शामिल हो सकते हैं |

अभी भी कई शहर ऐसे हैं जिनके नाम में परिवर्तन नहीं किया गया है | क्या सरकार उन सभी शहरों का नाम भी बदलेगी या फिर उनके नामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा यह तो सरकार के परिवर्तन फैसले पर ही निर्भर है |

और कौन कौन से शहरों के नाम बदले जा सकते हैं 

गुड़गांव का नाम “गुरुग्राम” बदलने के बाद अहमदाबाद हैदराबाद और औरंगाबाद के नामों को बदलने की खबर भी सुर्खियों में है. अगर RSS की मांगे पूरी हुई तो अहमदाबाद का नाम “कर्णावती” हैदराबाद का नाम “भाग्यनगर” और औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होने की संभावना है.

नाम बदलने की यह मांग क्यों?

RSS संघ का कहना है कि नाम बदलने की यह मांग इतिहास और भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर ही की जा रही है. साथ ही उनका कहना है. कि इन शहरों का नाम भारत पर आक्रमण करने वालों ने दिए हैं. इसी के साथ संघ ने केरल का नाम बदलकर करेलक करना चाहा है. RSS की मांग है कि अहमदाबाद का नाम राजा कर्ण देव के नाम पर कर्णावती कर दिया जाए.  हिंदू देवी भाग्यलक्ष्मी के नाम पर हैदराबाद के नाम का बदलाव किया जाए और शिवाजी के बेटे संभाजी के नाम पर औरंगाबाद का नाम रखा जाए. लेकिन इनके आलोचकों का कहना है कि यह अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए यह सब कर रहा है. प्रभाव को बढ़ाने के लिए ही संघ इतिहास की सभ्यता के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र ,तेलगाना, केरल, मुंबई, बेंगलुरु, कर्नाटक आदि शहरों, राज्यों पर BJP सरकार की शहरों के नाम बदलने पर सियासत से शुरू हो गई है.

विपक्ष इसे सरकार की असफलता बता रहा है 

इसे एक तरफ बीजेपी जनता की मांग बता रही है, तो दूसरी तरफ की विपक्षी दल इसे सरकार की असफलता छुपाने का तरीका हकीकत क्या है ,यह तो सरकार ही जाने पर आगे जनता की मांगे क्या है, यह भी तय होना जरूरी है कि उन्हें यह शहरों के नाम बदलाव से कोई आपत्ति ना हो या फिर इस नाम बदलने की प्रक्रिया को जनता मांग करेगी.

2 comments on “सरकार शहरों के नाम क्यों बदल रही है, कौन कौन से शहरों के नाम बदले जा चुके हैं

  1. Boy mobile

    Hi there to every body, it’s my first visit of this website; this web
    site contains remarkable and in fact good information in support of readers.

  2. newtown boy

    Hi too every body, it’s my first pay a visit of this wweb site; this webpage consists of awesome and realpy good data designed for visitors.

Comments are closed.