ब्लैक और सफ़ेद फंगस के बाद पीले रंग की फंगस का भी खतरा मंडरा रहा है #covid, #mucormycosis, #whitefungus #blackfungus #yellowfungus

काले, सफ़ेद के बाद अब पीले रंग की फंगस का भी खतरा

      Comments Off on काले, सफ़ेद के बाद अब पीले रंग की फंगस का भी खतरा

ब्लैक फंगस अपडेट: ऋषिकेश के एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 100 बेड विशेष रूप से रिजर्व

उत्तराखंड के ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने ब्लैक फंगस संक्रमण वाले रोगियों के लिए आईसीयू में 10 सहित 100 बिस्तर आरक्षित कर दिए हैं। ब्लैक फंगस मरीजों की देखभाल के लिए विशेष रूप से डॉक्टरों की दो टीमें बनाई गई हैं। ऐसा बताया जा रहा है की एम्स में म्यूकोर्मिकोसिस ब्लैक फंगस के 70 मरीज भर्ती हैं. इनमें से छह मरीजों की रविवार को मौत हो गई थी।

पढ़ें: म्यूकोर्मिकोसिस ब्लैक फंगस के बारे में पूरी रिपोर्ट

वहीं दूसरी ओर ब्लैक और सफ़ेद फंगस के बाद पीले रंग की फंगस का भी खतरा मंडरा रहा है. देश के कुछ राज्यों में पीले फंगस के संक्रमण के मामले सामने आये है. सरकार इससे निपटने के लिए पहल कर रही है.

ब्लैक और सफ़ेद फंगस के बाद पीले रंग की फंगस का भी खतरा मंडरा रहा है #covid, #mucormycosis, #whitefungus, #blackfungus, #yellowfungus