जानिये क्या है फोटोग्राफी का इतिहास? क्यों है फोटोग्राफी खास?
Photo Gallery by Budding Photo Artists
स्पेशल रिपोर्ट – विशेष बात
Snapshot: In this report you will be reading about:
• क्या है फोटोग्राफी का इतिहास?
• क्यों है फोटोग्राफी खास?
• Check Some Best Photos
Special News| Vishesh Baat | Updated On: 19-Aug-18 7:14:55 PM IST | Author: Team VB News | Read Time: 5 Minute Read | Audio Report Available: Yes | Video of Report: Yes | Report Language: English-Hindi
क्या है फोटोग्राफी का इतिहास? History of Photography
फोटोग्राफी का इतिहास कुछ यूं है की फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जैकस तथा मैंडे डायुरे ने सन 1839 में फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था तथा ब्रिटिश वैज्ञानिक विलियम हेनरी फॉक्सटेल बोर्ड ने नेगेटिव पॉजिटिव प्रोसेस ढूंढ लिया था |
सन 1834 में टेलर बोर्ड ने लाइट सेंसिटिव पेपर का आविष्कार किया जिससे खींचने वाली (चित्र ) “फोटो” को एक स्थाई रूप में रखने की सुविधा प्राप्त हुई उसके बाद इन चित्रों को, चित्र से बढ़कर एक अलग रूप देने के लिए फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो7 जनवरी 1840 को फ्रेंच अकादमी ऑफ साइंस के लिए एक रिपोर्ट तैयार की थी |
फिर फ्रांस की सरकार ने यह प्रोसेस रिपोर्ट को खरीदकर सभी आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को फ्री घोषित किया था और “तभी से आम लोगों के बीच यह फोटोग्राफी की खोज सामने आई थी | यही कारण है कि हम 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाते हैं |सं 1839 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुईस जेकस तथा मंडे दाग यूरिन में फोटो तत्व को खोजने का दावा किया था और उसी की खोज का विकास है फोटोग्राफी
क्या है फोटोग्राफी? What is Photography?
“फोटोग्राफी” एक खुशी या दुख आनंद किसी भी चीज या पल की लम्हें की स्मृति को एक चित्र के रूप में कैद कर लेता है हम अपनी हर स्थिति को स्मृति बनाने के लिए फोटोग्राफी का इस्तेमाल करते हैं बढ़ते हुए विकास से फोटोग्राफी काफी बहुत विकास हुआ है ,और वर्तमान में फोटोग्राफी आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल में है
आखिर क्यों है फोटोग्राफी इतनी खास?
जबसे चित्रों का दर्शन फोटोग्राफी के रूप के अस्तित्व में आया है तब से लेकर अभी तक हर आम इंसान अपने हर सुख दुख हर मनोस्थिति को एक फोटो के रूप में सहज लेता है फोटोग्राफी एक दूसरे को करीब लाने का एक जरिया भी बना है वर्तमान में “मोबाइल में वीडियो कॉल और फोटो” की मदद से अजहर दूर देश में बैठा व्यक्ति अपने करीबी रिश्तेदारों से जुड़ा हुआ है
Some Best Photos Pictures Gallery
फोटोग्राफरों के लिए बेहद ही खास है फोटोग्राफी?
कई व्यक्तियों में चित्र को एक अलग रूप से देखने और सोचने की एक अनोखी क्षमता होती है और उनमें उस चित्र को सहेजने की एक खासियत भी होती है |
लोग अपने खास पलों जैसे शादियों, जन्मदिन अवसर ,संगीत, मनोरंजन कार्य, आदि की स्मृतियों के लिए फोटोग्राफरों को बुलाते हैं तथा अपनी इन स्मृतियों को एक चित्र फोटोग्राफ के रूप में रखते हैं फोटोग्राफर लम्हों को एक स्मृति के रूप में कैद करते हैं यह कार्य यह अपने एक अलग ही सोचने की क्षमता रखते हैं यह स्मृतियों के दृश्य को इस तरीके से कह करते हैं कि हमें लगता है मानो यह चित्र स्मृति ना होकर हकीकत ही है यह भी एक अनोखी कला है |
फोटोग्राफी एक आजीविका के रूप में भी है?
“Photography” फोटोग्राफी एक आजीविका के रूप में भी है फोटोग्राफर अपनी इस कला और कार्य से आजीविका भी प्राप्त करते हैं क्योंकि वह इस कार्य में बेहद ही मेहनत और लगन का कार्य करते हैं |
वह शादी पार्टियों और मनोरंजन में इन स्मृतियों को कैद करने के लिए रात रात भर जागते हैं और घंटो घंटो खड़े रहकर अपना कार्य इमानदारी और पूरी निष्ठा से करते हैं इसलिए फोटोग्राफी एक आजीविका का साधन भी है और वर्तमान युग में इसका बहुत ही उपयोग हो रहा है और यह तेजी से विकास और तरक्की कर रहा है
क्यों खास है फोटोग्राफी?
हमारी सुख-दुख मनोरंजन आनंद आदि की स्मृतियों को एक फोटो चित्र के रूप में सहेजती है फोटोग्राफी
कैसे आजीविका का साधन है फोटोग्राफी?
लोग अपने शादियों ,पार्टियों मनोरंजन ,आनंद, संगीत आदि में फोटोग्राफी की व्यवस्था रखते हैं जिसमें फोटोग्राफर अपने इस कार्य को मेहनत और लगन से करके आजीविका प्राप्त करते हैं |
Photography by Medhavi Jangir
Phtography by Saksham
Photography By A Budding Photo Artist Adamya
Rare Photos Gallery
Listen This Report Audio Online: Yes
Write for VisheshBaat News – send in your resume & a short write up to teamvbnews@gmail.com
The Report was First Published on 19-Aug-18 5:44:55 PM & was Last Updated on 19-Aug-18 5:44:55 PM
Report Source: VisheshBaat Desk
Watch Related Report on VB News YouTube Channel
Very informative, intrugintgly presented.?