Bharat-bandh-6-Sep-2018-Images-4

SC/ST एक्ट के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे सवर्ण वर्ग, क्या हैं उनकी मांगे, क्यों करना पड़ा भारत बंद?

      Comments Off on SC/ST एक्ट के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे सवर्ण वर्ग, क्या हैं उनकी मांगे, क्यों करना पड़ा भारत बंद?

भारत बंद क्यों था, एससी /एसटी एक्ट के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे सवर्ण वर्ग, क्या हैं उनकी मांगे |


बीजेपी  सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने  किया  10 september को भारत बंद का ऐलान 


By @team-vbnews


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा एससी /एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध को लेकर कुछ “सवर्ण वर्ग संगठनों” द्वारा 6 सितंबर को “भारत बंद” किया गया है कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया और कई जगह पर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे | मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारत बंद होने का सबसे ज्यादा असर देखा गया |

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए, और मध्य प्रदेश के 10 जिलों में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई | यह धारा 144 भारत बंद के अगले दिन यानी 7 सितंबर तक प्रभावी रहेगी, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कई जगहों पर पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिए गए | क्योंकि पहले मध्य प्रदेश में हुए भारत बंद में कई हिंसा और आगजनी की घटनाएं देखने को मिली थी, इसीलिए इस बार भारत बंद को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है |

मध्य प्रदेश में 144 लगा रखा है और ड्रोन के जरिए निगरानी भी की गई

खबरों के मुताबिक SC/ST संशोधन एक्ट को लेकर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है | यही कारण है कि प्रशासन ने कई जिलों में 144 लगा रखा है और ड्रोन के जरिए निगरानी भी की गई है | और इसके साथ ही पिछली बार की हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार कई जिलों में अलर्ट जारी कर भारी पुलिस की तैनाती भी जारी की है | तथा इस भीड़ से निपटने के लिए आंसू गैस के गोले भी थानों में पहुंचा दिए गए हैं | प्रशासन पूरी तरह से हिंसा को टालने में जुटा था | और प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा था ताकि पिछली बार के हिंसा के हालात इस बार ना हो |

सुरक्षा पर ध्यान देते हुए शांति बनाए रखने के लिए

CM शिवराज सिंह ने लोगों से शांति की अपील करते हुए, बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा खरगोन पहुंची | जहां कई जगहों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो के साथ सभाओं को संबोधित किया | लेकिन CM के ऊपर चप्पल उछालने और संगठनों के विरोध प्रदर्शनों के ऐलान की वजह से जन आशीर्वाद यात्रा में भारी पुलिस सुरक्षा को बढ़ाना पड़ा |

बीजेपी सवर्ण वर्ग की नाराजगी को दूर करने की कोशिश में जुट गई

इसके साथ ही दूसरी ओर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सवर्ण वर्ग की नाराजगी को दूर करने की कोशिश में जुट गई और SC /ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के बाद बने हालात पर विस्तार से चर्चा करते हुए, वरिष्ठ मंत्रियों और पार्टी नेताओं के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी बोले SC/ ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के विचार पर अत्यधिक जोर देना चाहिए |हालांकि पार्टी इस मुद्दे पर अत्यधिक ध्यान ना देते हुए इस पर विचार और फैसला करने से बच रही है |

Bharat bandh Viral Video

The Bharat Bandh activists chase away cops at Agra Road near Jaipur on Thursday – WhatsApp Video.

Also Read: Bharat Bandh Updates: Protests in Bihar, Rajasthan, MP, Maharashtra

Also Read: Maharashtra Bandh: Dalit activists call bandh to protest Pune violence

Why The Swarna Caste Groups are after the SC/ST Act Amendments.

एससी /एसटी एक्ट के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे सवर्ण वर्ग, क्या हैं उनकी मांगे

bharat bandh, #bharatbandh today, bharat bandh news, bharat bandh 2018, bharat bandh Mumbai #MadhyaPradesh, #Rajasthan, #Bihar, #Maharashtra, #bharatband

Why-there was Bharat-Bandh by Swarna Groups

 

Bharat Bandh by Congress Party on September 10

©VisheshBaat