Celebrities-at-Verru-Devgn-funeral-Amitabh-Bachchan

मशहूर स्टंट डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता का निधन, अंत्येष्टि पर उमड़ी बॉलीवुड हस्तियां

      Comments Off on मशहूर स्टंट डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता का निधन, अंत्येष्टि पर उमड़ी बॉलीवुड हस्तियां

जी हां मशहूर अभिनेता के पिता वीरू देवगन अब इस दुनिया में नहीं रहे सांस की तकलीफ के चलते हुए उनकी मृत्यु हो गई.

Veeru Devgan के लिए आज पूरा बॉलीवुड बेहद दुखद स्थिति में है  क्योंकि  वीरू देवगन  एक  स्टंट डायरेक्टर  रह चुके हैं. और इसीलिए वह सब के चहिते भी रह चुके हैं  और जब आज सुबह  सोमवार 27 मई को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया.

वीरू देवगन के अंतिम संस्कार पर आई बॉलीवुड की हस्तियाँ

उन्हें सांताक्रूज के सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें  सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, एक (कार्डियक अरेस्ट)के कारण आज उनका निधन हो गया. यही वजह है कि उनके लिए आज पूरा बॉलीवुड शौक और दुखद की स्थिति में  है.

Veeru Devgan के बारे में विशेष:-

वीरू देवगन” जो कि एक मशहूर स्टंट डायरेक्टर  तथा Bollywood अभिनेताअजय देवगन के पिता भी थे. और इन्होंने बॉलीवुड जगत में अपने स्टंट के माध्यम से बहुत सहयोग दिया है. और यही खासियत है, कि आज यह सब के लिए स्टंट मास्टर हैं और सब के दिल में बसने वाले चहेते मशहूर स्टंट डायरेक्टर भी . वीरू देवगन ने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में स्टंट डायरेक्टर/ एक्शन डायरेक्टर के तौर पर अपना परचम लहराया है.

Veeru Devgan का जन्म अमृतसर में हुआ था . अजय देवगन के साथ उनके 4 बच्चे हैं. सन 1999 की पिक्चर( हिंदुस्तान की कसम) का डायरेक्शन भी वीरू देवगन नहीं किया था. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दर्शक एक्शन डायरेक्शन स्टंट वाली फिल्म देखना ज्यादा पसंद करते हैं,और यह स्टंट सभी के फेवरेट भी होते हैं इसीलिए स्टंट के मास्टर वीरू देवगन भी सबके फेवरेट रह चुके हैं.इनकी एक्शन डायरेक्शन की बहुत सी मशहूर पिक्चर है जैसे की हिम्मतवाला, दिलवाले ,शहंशाह ,क्रांति, सौरभ, सिंहासन आदि पिक्चरों में इन्होंने अपनी भूमिका निभाई और अपनी इस कलाकारी का बेहद ही अनूठा परिचय दिया है.  इसीलिए इनके बेटे अजय देवगन की स्टंट में खूब मशहूर है.

Veeru Devgan को अंतिम विदाई:-  

इनके अंतिम संस्कार के लिए Ajay Devgan के परिवार के मुताबिक वीरू देवगन का अंतिम संस्कार 28-मई-2019 को शाम को 6:00 बजे किया गया, जोकि मुंबई के विलेपार्ले वेस्ट के शमशान घाट पर था. यह अंतिम संस्कार पूरे रीती रिवाज के साथ देवगन परिवार के तौर तरीकों से किया गया, जिसमें बड़े – बड़े अभिनेता और कुछ नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई.