UPSC-IAS Exam Admit Card Download

UPSC Civil Services Prelims: 2019 Exam on June 2 | Check Admit Card | Exam Timing | Important Information

      Comments Off on UPSC Civil Services Prelims: 2019 Exam on June 2 | Check Admit Card | Exam Timing | Important Information

संघ लोक सेवा आयोग 2 जून को आईएस, आईपीएस एवम अन्य परीक्षाओं के लिए प्राथमिक परीक्षा आयोजित करने जा रहा हाँ. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अबकी बार एडमिट कार्ड स्वंय प्रिंट करके ले जाना होगा. देखिये और भी महत्वपूर्ण जानकारी.

कुछ विशेष बातें

UPSC की परीक्षा दिनांक: 2 जून से .

परीक्षा के लिए अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट UPSC.gov.in .

परीक्षा पद हेतु चयन: IAS, IFSC, IPS and other services.

एडमिट कार्ड डाउनलोड हेतु मुख्य जानकारी:

सबसे पहले आयोग की पूरी जानकारी के लिए UPSC की वेबसाइट देखें

E-Admit card पर क्लिक करें.

फिर वहां उसमें आपको रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा,जो आप दर्ज करे.

फार्म भर देने के बाद उसे सबमिट कर के भेज दे वेबसाइट पर .

Admit card आपके  स्क्रीन पर दिया होगा .

फिर आप उस एडमिट कार्ड को प्रिंटआउट करके, (डाउनलोड)करके निकाल ले.

देश भर में 2 जून को आयोजित होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने इस बार की परीक्षा 2 जून से शुरू की है. सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा को देना चाहते हैं, वह 2 जून से परीक्षा के लिए यूपीएससी गवर्नमेंट इन की मुख्य वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स, एडमिट कार्ड सेंटर देख सकते हैं.

देशभर के विभिन्न सेंटर में यह परीक्षा जारी की जाएगी और इन परीक्षा के लिए मुख्य पदों का चयन भी किया गया है.

सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी परीक्षा विशेष बातें

इसमें विशेष बात यह है कि इस बार सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी देने की मना की गई है.

इसीलिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड खुद ही डाउनलोड करके तथा उसे प्रिंट करके निकाल कर लाना होगा.

क्योंकि जिम्मेदारी इस बार उम्मीदवारों पर स्वयं होगी इसलिए एडमिट कार्ड को अच्छी तरह से चेक कर ले.

ध्यान रखें

Admit card के print के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आईडेंटिटी कार्ड भी ले जाना आवश्यक होगा.

और विशेष रूप से ध्यान दें कि ओएमआर शीट पर किसी तरह की गलती ना करें,  इनकोडिंग भरने में या फिर रोल नंबर टेस्ट बुकलेट सीरीज कोड भरने में और किसी भी चीज को ध्यानपूर्वक भरे, तथा किसी भी चीज में गलती करते ही आप बाहर निकाल दिए जाएंगे.

आपके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी

उम्मीदवार परीक्षा हॉल में कलाई घड़ी का ही प्रयोग कर सकते हैं.

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए ब्लैक पेन का ही इस्तेमाल करें.

उम्मीदवारों की परीक्षा के लिए मुख्य दो समय रखे गए हैं सुबह 9:30 और दोपहर 2:30.