ऐसा लगता है मानो दर्शको को ही नहीं बल्कि पूरी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीम को आज भी एक ऐसे चेहरे का इंतजार है जो डा हंसराज हाथी के किरदार को बखूबी निभा पाए…
Latest Reports
Author: Team VB News | Report Language: English | © Vishesh Baat |
दुनिया ने ऊन्धा चश्मा
28 जुलाई 2008 में ऑन एयर हुआ था जो कि गुजराती में छपे एक कॉलम “दुनिया ने ऊन्धा चश्मा” है जिसे पत्रकार तारक मेहता ने गुजराती के साप्ताहिक पत्रिका चित्रलेखा के लिए लिखा था | पर आज हर कोई इस सीरियल पसंद करता है क्योंकि यह दुनिया का नंबर वन कॉमेडी सीरियल है |
हर किरदार की एक खासियत है
इस सीरियल का हर एक किरदार अपने आप में ही एक बहुत बड़ी खासियत है क्योंकि इनकी कलाकारी ना सिर्फ हम सभी के चेहरे पर हंसी लेकर आती है बल्कि दुनिया को एक अलग नजर से देखने का नजरिया भी देती है l
कवि कुमार आजाद का निधन
लेकिन इसी बीच बहुत बड़ी दुख की बात है कि इस सीरियल में डॉ हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले (कवि कुमार आजाद) का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया इसी वजह से पूरी जनता और कलाकार सभी अफसोस में है पर सीरियल में आज भी कलाकार बिना अपना दुख जताया हुए अपने कार्य पर लगे हुए हैं जिनका कोई जवाब नहीं l
क्या नए डॉक्टर हंसराज हाथी की खोज जारी रहेगी
इस सीरियल में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले रवि कुमार आजाद की जगह रिप्लेसमेंट कोई नया चेहरा नहीं मिल पा रहा है इस किरदार को बखूबी निभा पाए l इस सीरियल के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इस किरदार को निभाने के लिए हर रोज अपने ऑफिस में ऑडिशन लेते हैं जो इस किरदार को कवि कुमार आजाद की तरह ही बेहतरीन तरीके से निभा सके और साथ-साथ जनता के दिल में अपने लिए एक नई जगह बना पाया क्योंकि डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद को दुनिया उनके हाव भाव, उनके खाने की आदतों, हंसने बोलने, इन सब की बहुत बड़ी फैन है पर बड़े दुख की बात है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन सीरियल को आगे बढ़ाते हुए और डॉक्टर हंसराज हाथी के किरदार को निभाने के लिए सभी को एक ऐसे चेहरे का इंतजार है जो इस किरदार को बखूबी निभा पाए क्योंकि पूरे कलाकारों में इनका भी किरदार सबसे हटके और अलग रहा है इसीलिए इसके रिप्लेसमेंट में कोई जल्दीबाजी करके फैसला नहीं लिया जा सकता |
जल्द ही आयेंगे नए डॉक्टर हाथी
लेकिन जो मेकर्स की कोशिशों और हर रोज हो रहे ऑडिशन जल्द ही डॉक्टर हाथी के किरदार को निभाने वाले शख्स को ढूंढ ही लेंगे और जल्द ही सीरियल में फिर से डॉक्टर हाथी एक नए चेहरे और अंदाज के साथ लौटेंगे |