सुई धागा ट्रेलर, सुई धागा फिल्म बजट, अनुष्का, वरुण धवन,

अनुष्का की फिल्म सुई धागा सिखाती है खुश रहना, बढ़ते रहना, कुछ कर दिखाना

शुक्रवार 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म सुई धागा में ऐसा क्या है खास की आपको उसे जरूर देखना चाहिए. अनुष्का की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है और अच्छा कारोबार कर रही है.

फिल्म —  सुई धागा: मेड इन  इंडिया
निर्देशक– शरत कटारिया
संगीतकार– अनु मल्लिक, एंड्रिया गुएरा.
फिल्म रिलीज दिनांक — शुक्रवार ,28 सितंबर 2018 (भारत)
फिल्म निर्माण कंपनी– यश राज फिल्म्स.
फिल्म रिव्यु / स्टार्स — 4.5/5

फिल्म की एक दिन में हुई कमाई (8.5 करोड़) तथा 2 दिनों की कमाई ₹20 करोड़ है जबकि फिल्म का बजट ₹30 करोड़ है

फिल्म सुई धागा – मेड इन इंडिया पर बनी फिल्म शुक्रवार 28 सितंबर को रिलीज हुई है इस फिल्म के कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा है. तथा इस फिल्म में दोनों कलाकारों ने अपने किरदार की भूमिका बहुत अच्छे से निभाई है जिसे देखने के लिए दर्शक जो दिलचस्पी दिखा रहे हैं. दोनों किरदारों ने दर्शकों की उम्मीदों को पूरा किया है.

बात करें बजट की तो फिल्म के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है, कि रविवार तक यह अपने बजट लागत को पूरा कर लेगी

जानकारी के मुताबिक वरुण धवन की फिल्में  100 करोड़ का आंकड़ा पार करने लगी है. इस फिल्म में शरत कटारिया ने वरुण धवन और अनुष्का का किरदार बहुत ही अच्छे से पेश किया गया है. एक पति पत्नी के किरदार को निभाते हुए अनुष्का जो कि फिल्म में “ममता” का किरदार निभा रही है. और धवन जो कि फिल्म में “मौजी” नाम का किरदार निभा रहा है. ममता उसका बहुत ही साथ देती है. हर कदम कदम पर ममता अपना पत्नी धर्म निभाती हुई मौजी को संभालती है. मौजी अपनी पत्नी ममता के सहित परिवार के साथ रहता है. वह दुकान से काम इसलिए छोड़ देता है. क्योंकि काम के साथ-साथ सेठ उससे  गुलामी करवाते हैं. और यह बात उसकी पत्नी ममता को पसंद नहीं थी.

सुई धागा फिल्म कलाकार 

सुई धागा फिल्म रिव्यु 

इसलिए  मौजी ने टेलरिंग का काम शुरू किया दुकान नहीं होने के कारण उसने सड़क पर ही अपने काम की शुरुआत की जिसमें उसकी पत्नी ममता ने बेहद साथ दिया इतने उतार-चढ़ाव के बाद भी वह खुशी से रहता था. और सपने देखता था लेकिन जहां वह कमजोर पड़ता वहां उसकी पत्नी ममता उसका सहारा बनती.

सुई धागा फिल्म सीन 

इस गंभीर हालत को भी निर्देशक नहीं बड़े हास्य के साथ पेश किया है और नकारा बेटा ,पैसों की तंगी, मां की बीमारी , सीन बढ़िया तरीके से रचे गए हैं. लेकिन कुछ सींस भावुक कर देने वाले भी हैं. मौजी इन हालातों को भी अपनी जिंदगी में मौज से जीता है. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार मिला है. कि इस फिल्म ने 1 दिन में ही 8. 5 करोड़ की कमाई की है.

फिल्म को लेकर अपना अनुभव बताते हुए तथा पत्नी की तारीफ में बोले विराट :-

विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का की फिल्म को लेकर कहा कि अनुष्का की नई फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया ने उनका दिल ही चुरा लिया है विराट का कहना है कि उन्हें अनुष्का पर बहुत गर्व है और विराट ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है मैंने बीती रात दूसरी बार सुई धागा मेड इन इंडिया देखी और मुझे यह पहली बार से ही कई ज्यादा अच्छी लगी काफी भावुक उतार-चढ़ाव वाली फिल्म है और फिल्म में सभी ने शानदार काम किया है.

सुई धागा ट्रेलर 

2 comments on “अनुष्का की फिल्म सुई धागा सिखाती है खुश रहना, बढ़ते रहना, कुछ कर दिखाना

Comments are closed.