Raj-Lok-Adalat-2018

राष्ट्रीय लोक अदालत में 26,535 प्रकरणों का निस्तारण, 175 करोड़ की अवार्ड राशी पारित

      Comments Off on राष्ट्रीय लोक अदालत में 26,535 प्रकरणों का निस्तारण, 175 करोड़ की अवार्ड राशी पारित

सितम्बर 8, 2018 को आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत में 26,535 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 1,75,94,31,970 रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी

Author: Team VB News | Read Time: 5 Minute Read | Audio Report Available: NO | Video of Report: NO | Report Language: Hindi  | |  Vishesh Baat |

वर्ष 2018 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर/जोधपुर पीठ, जयपुर एवम प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में किया गया |

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ , जयपुर में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ न्यायाधिपति मोहम्मद रफ़ीक, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवम कार्यकारी अध्यक्ष, राज विधिक सेवा प्राधिकरण के कर कमलों द्वारा किया गया|

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु गठित 05 लोक अदालत बेंचों के समक्ष लंबित 1688 प्रकरणों को चिह्नित कर सुनवाई के लिए रखा गया जिनमे से 146 प्रकरणों का निस्तारण किया गया व् 2,94,16,000 रुपये की अवार्ड राशी पारित की गयी |

राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ जयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु गठित 05 लोक अदालत बेंचो के समक्ष 1041 प्रकरणों को चिह्नित कर सुनवाई के लिए रखा गया जिनमे से 216 प्रकरणों का निस्तारण किया गया व् 3,71,15,614 रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी |

इसी प्रकार राज्य की अधीनस्थ न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत  में प्री लिटिगेशन के 90734 प्रकरण व् लंबित 125472 प्रकरणों को सुनवाई के लिए रखा गया जिनमे से 6956 प्रकरणों का निस्तारण किया गया 27,69,11,454 रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी | लंबित 19,579 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिनमे 1,48,25,20,515 रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी |

इस प्रकार चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 216206 प्रकरण रखे गए जिनमे से 26535 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर कुल 1,75,94,31,970 रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी |