In addition to disposal of 18,282 pending cases, the National Lok Adalat held in Rajasthan also disposed as many as 14,190 pre-litigation cases. In Jaipur, the National Lok Adalat was inaugurated by Justice Mohammed Rafiq on Saturday.
Jaipur 10-February-2018: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर, जयपुर पीठ में शनिवार को न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर न्यायाधिपति अहमद ने कहा कि इसमें सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों व प्रि लिटिगेशन के मामलों की वषज़् 2018 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उच्च न्यायालय जयपुर में सूचीबद्घ किए जाने वाले प्रकरणों को उनकी प्रकृति के आधार पर चिन्हित किया गया है। इनमें धारा 138 एन.आई. एट, किरायेदारी प्रकरण की याचिका व प्रथम व द्वितीय अपील, सिविल प्रथम अपील, सी.एम.ए. फौजदारी अपील, फौजदारी विविध पिटीशन व प्रि लिटीगेशन आदि से सम्बंधित प्रकरणों को सम्मलित किया गया है।
नेशनल लोक अदालत जोधपुर में प्रि लिटीगेशन व लम्बित कुल 1920 प्ररकण रैफर किये गये जिनमें से 90 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ एवं 1,50,19,000 रुपये की अवाडज़् राशि पारित की गई।
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत जयपुर में 1079 लम्बित प्रकरण रैफर किये गये जिनमें से 29 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ एवं 1,60,000 रुपये का अवाडज़् पारित किया गया।
प्रदेश में प्रि लिटीगेशन के 144897 प्रकरण व लम्भित 125251 प्रकरण इस प्रकार कुल 270148 प्रकरण रैफर किये गये। जिनमें से प्रि लिटीगेशन के 14190 व लम्बित 18282 इस प्रकार कुल 32472 प्रकरणों का निस्तारण राजीनामा की भावना से किया गया। प्रि लिटीगेशन के प्रकरणों में 31,30,02,501 रुपए व लम्बित प्रकरणों में 1,64,44,94,273 रुपए इस प्रकार कुल 1,95,74,96,774 रुपए की अवाडज़् राशि पारित की गई।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एस.के. जैन ने बताया कि राज्य के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से 1 लाख 11 हजार 964 प्रकरण चिन्हित किये गए है। प्रिलिटीगेशन के लगभग 83 हजार 682 प्रकरण भी नेशनल अदालत में रखे गए है।
The National Lok Adalat was held on 10.02.2018 at Rajasthan High Court, Jodhpur & Jaipur Bench.
Total Disposals in National Lok Adalat Rajasthan for all types of cases (Held on 10-02-2018)
Rajasthan
14190 (No. of Cases Disposed of(Pre-Litigative)
18282 No. of Cases Disposed of (Pending cases)
32472 Total Disposal
1,95,74,96,774 Total Settlement Amount (In Rs.)
Total Disposals in National Lok Adalat Rajasthan for all types of cases (Held on 11-02-2017)
Rajasthan
25790 (No. of Cases Disposed of(Pre-Litigative)
27751 No. of Cases Disposed of (Pending cases)
53541 Total Disposal
2,35,30,63,341 Total Settlement Amount (In Rs.)
DIPR Rajasthan
Subscribe for news updates