TS INTER परीक्षा परिणाम घोषित :- (Telangana state Board of intermediate education)
TS INTER 1St year, TS INTER 2nd year, के परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल गुरुवार यानी आज शाम 5:00 बजे जारी हुए हैं.
Latest Reports
सूत्रों के मुताबिक तेलगाना नहीं फरवरी – मार्च 2019 में (intermediate) परीक्षा आयोजित की जिसमें कि 900000 से ज्यादा छात्रों ने इस परीक्षा को दिया है और आज उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है 9 लाख से ज्यादा छात्रों आज अपना परिणाम देख सकते हैं.
Result on Internet
परीक्षा का परिणाम देखने के लिए internet पर कई ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध है. जिनसे आप परिणाम देख सकते हैं.वैसे भी आजकल सभी परीक्षाओं परिणाम चढ़ा दिया जाता है. जिससे कि आप अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं, परिणाम देखने के लिए आप “ऑफिशियल वेबसाइट” का इस्तेमाल करें हो सकता है, कि इतने सारे लोग एक साथ वेबसाइट पर अपना परिणाम देखें तो सर्वे थोड़ा सा डाउन हो सकता है, लेकिन आपको आसानी पूर्वक अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगा.
Check Your Result on Telangana Board Website
परिणाम की जांच आधिकारिक वेबसाइट : tsbie. cgg. gov. in के माध्यम से कर सकते हैं. तेलगाना में बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम 35% है.
TS INTER के छात्रों के लिए कुछ विशेष बातें
(Telangana intermediate advanced supplementary) की परीक्षाएं पहले और दूसरे वर्ष के लिए मई और जून 2019 में होगी, उसी के लिए परीक्षा की फीस 25 अप्रैल 2019 तक जा सकती है.
TS INTER के प्रथम वर्ष की परीक्षा 2019 में 69.8% उम्मीदवार ने पास किया है.
TS INTER के द्वितीय वर्ष के परिणाम में 65 पीस दी छात्रों ने पास किया है.