Education,India,results,cbse,collegeresult,educationnews,newsindia National pension system,kvs,kendriyavidyalaya,kvssangathan

KVS Teachers Might Be Deprived Of NPS Benefits?

      Comments Off on KVS Teachers Might Be Deprived Of NPS Benefits?

क्या National Pension System का फायदा नहीं मिलेगा KVS अध्यापकों को?

केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों ने इसी साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं में सबसे अच्छे परिणाम दिए परिणामों के  बाद KVS में पढ़ा रहे एनपीएस (National pension system) धारक अध्यापकों को (Gratuity) और अन्य जो लाभ दिए जाते थे वह बंद कर दिए हैं. इसीलिए केवी प्रगतिशील अध्यापक संगठन ने इस अन्याय पूर्ण निर्णय का विरोध किया है.

केवी स्कूलों के छात्रों का परिणाम अच्छा तो ऐसा भेदभाव क्यों?

इस साल केवी स्कूल के छात्रों का परिणाम बहुत ही शानदार रहा है. 98. 54 प्रतिशत फ़ीसदी छात्र इस साल पास हुए हैं. जाहिर सी बात है, इसमें इतने अच्छे परिणामों का पूरा श्रेय उनके अध्यापकों को ही जाता है.

केवी के अध्यापकों कि निराशा का कारण

गुरुवार को केवीएस के असिस्टेंट कमिश्नर फाइनेंस की ओर से अध्यापकों को एक पत्र मिला जिससे सभी अध्यापक बेहद निराश हैं.

इस इस पत्र के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 22 अप्रैल के पत्र (कृपया नीचे देखें पत्र) का हवाला दिया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन अभी एनपीएस नेशनल पेंशन धारकों की डेथ (retirement, provisional) तथा परिवार की पेंशन सुविधाएं भी रोक दी गई है.

इसका कारण CCS Pension 1972 के नियम के अनुसार अब इस आदेश तक केवीएस के एनपीएस धारकों को यह सभी लाभ नहीं दिए जाएंगे.

KVS के इस फैसले से NPS के धारक अध्यापकों में निराशा है

सोशल मीडिया पर दिखाई अध्यापकों ने निराशा. कुछ अध्यापकों ने अपने इस निराशा को सोशल मीडिया पर बयां करते हुए लिखा है. (कि हमारे अच्छे परिणाम देने का यह परिणाम मिला है हमें) अध्यापकों ने कहा कि उन्हें (national pension system) से वंचित रखने का यह कौन सा न्याय है.