Congress President Rahul Gandhi also made way for an air ambulance to take off in Kerala‘s Chengannur on Aug-28, 2018. He was on a two-day tour to the flood affected areas in Kerala.
शाहरुख की मीर फाउंडेशन ने केरल के बाढ़ राहत हेतु दिए 21 लाख रुपए किये दान | एक्टर एक्ट्रेस ने ट्वीट करके अपने फोल्लोवेर्स को केरल बाढ़ राहत हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित किया |
केरल की मदद के लिए आगे बढ़े शाहरुख खान ने अपनी मीर फाउंडेशन की ओर से बाढ़ राहत हेतु दिए 21 लाख रुपए दान
मीर फाउंडेशन की ओर से 21 लाख रुपये का दान
बॉलीवुड किंग ” शाहरुख खान” की रिपोर्ट के अनुसार केरल की मदद के लिए मीर फाउंडेशन की ओर से 21 लाख रुपये का दान दिया है |
केरल में बारिश और बाढ़ के दौरान मरने वालों की संख्या 370 तक पहुंच गई है |बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने और सहायता के उद्देश्य से शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन की ओर से इक्कीस लाख का दान दिया है |
शाहरुख खान ने यह दान मीर फाउंडेशन की ओर से इसलिए दिया है दरअसल “मीर फाउंडेशन वेलफेयर” शाहरुख खान के पिता के नाम पर रखा गया है (यह संस्था कैंसर के मरीजों की मदद करती है)
अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये
इससे पहले अक्षय कुमार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाये |उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चेक देते हुए लोगों को एकजुट होकर मदद की अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए केरल की मदद के लिए आगे बढ़ने की ओर प्रेरित भी किया|
Also Read: Kerala Gears Up To Avoid Disasters
शाहरुख खान और अक्षय कुमार के अलावा और भी बॉलीवुड स्टार ने केरल की सहायता की है|
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन ,श्रद्धा कपूर, विद्या बालन ,कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े-बड़े फिल्म स्टार इनमें शामिल है|
यही नहीं बल्कि, जॉन अब्राहम ने अपनी नई पिक्चर सत्यमेव जयते के रिलीज होने का जश्न भी नहीं मनाया उन्होंने इसका कारण केरल के बाढ़ हादसे के दुख को बताया |
Also Read: जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेवजयते क्यों रही फिल्म गोल्ड से पीछे