जियो फोन – जिओ फ़ोन 2 के उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी, इंतजार खत्म हुआ, आ गया WhatsApp
अगर आप हैं जियो फोन के उपयोगकर्ताओं में से एक हैं जिन्हें हो रहा था इंतजार WhatsApp का तो अब हुआ आप सभी का इंतजार खत्म क्योंकि जियो फोन में WhatsApp आ गया है. अब आप अपने 1500 जियो फोन और नए जियो फ़ोन 2 फोन में भी WhatsApp चला सकते हैं. जियो फोन में WhatsApp के आने की खुशखबरी खुद WhatsApp ने अपने ब्लॉग में दी है. और हमने भी अपने जियो फोन में चेक किया तो हमें WhatsApp का अपडेट मिल गया.
कैसे करें जियो फोन में WhatsApp इनस्टॉल अपडेट ?
सबसे पहले आप अपने जियो फोन के प्लान को चेक करें. और अगर आपके जियो फोन का प्लान खत्म हो गया या इंटरनेट नहीं चल रहा तो आप पहले रिचार्ज करवा दें. क्योंकि WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत है. यह हम सभी जानते हैं . अगर आप का पहले ही पैक एक्टिव है तो आप सबसे पहले जियो फोन में इंटरनेट ऑन करें जियो फोन में जियो स्टोर ऐप खोलें उसके बाद Facebook YouTube के साथ WhatsApp भी दिखेगा फिर साथ ही डाउनलोड करने का आप्शन भी मिलेगा अब डाउनलोड पर लिंक करके उसे इंस्टॉल कर सकते हैं. यह बिल्कुल आसान तरीका है.

तो यह है जियो उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी
जियो फोन उपयोग करने वाले अब WhatsApp का उपयोग आसानी से जियो फोन 1500, तथा जीयो फोन 2 में भी कर सकेंगे.
जियो फोन, जिओ2 के उपयोगकर्ताओं के लिए एक और खुशखबरी
खबरों और सूत्रों के मुताबिक जानकारी से पता चला है कि Reliance jio अपने फोन जियो और जियो फोन, जिओ2 के उपयोगकर्ताओं के लिए जगह-जगह शहरों और राज्यों में फोन की विक्रेता बढ़ा दी है हाल ही में जानकारी मिली है कि BPL वाले लोगों को जियो फोन सस्ती दरों पर दिया जाएगा और खबर यह भी है. कि इसमें से हजार रुपए उनके अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे और भामाशाह card वाले लोगों को भी यह फोन 11 हजार रुपए में दिया जा रहा है परंतु उनके 1000 रुपए अकाउंट में नहीं मिलेंगे जिनके पास BPL कार्ड नहीं है, इसके अलावा भी अन्य प्रकार की जानकारियां मिली है. जिनसे जियो फोन की बिक्री को बढ़ाया जा रहा है.
जिओ यूजर में ख़ुशी की लहर
Jio phone, jio phone 2 के उपयोगकर्ताओं ने खुद जियो के लिए प्रतिक्रिया दी है प्रतिक्रिया देने वालों का कहना है कि यह बेहद खुशखबरी की बात है कि जियो फोन में भी Whatsapp का फंक्शन अपलोड किया गया है, इससे हमें बेहद आसानी होगी, साथ ही प्रतिक्रिया देने वालों का कहना है कि jio phone, jio phone 2 किसी स्मार्टफोन से कम नहीं है तथा प्रतिक्रिया देने वाले सभी लोग जियो के इस नई जानकारी से बेहद ही प्रसन्न है, सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी से जियो फोन, jio phone 2 की प्रतिक्रिया सकारात्मकता से भरपूर है.
WhatApp for KaiOS announcement on WhatsApp Blog

Whatsapp viral pictures, photos, images & videos download करें