kiran maheshwari

शैक्षणिक उन्नयन व महाविद्यालय विकास पर शिक्षा मंत्री से संवाद

      Comments Off on शैक्षणिक उन्नयन व महाविद्यालय विकास पर शिक्षा मंत्री से संवाद

जयपुर जिले के 11 प्राचार्य, 50 व्याख्याता व करीब 150 विद्यार्थी भाग लेंगे।
11 दिसम्बर, सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर के एसएसजैन सुबोध पीजी कॉलेज में आयोजित होगा 

गुरू-शिष्य’ संवाद स्थापित करने का अनूठा प्रयास

उच्च शिक्षा मंत्री और छात्र प्रतिनिधि करेंगे संवाद

जयपुर, 10 दिसम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की पहल पर सोमवार को जयपुर के एसएसजैन सुबोध पीजी कॉलेज में ’गुरू-शिष्य’ संवाद नाम से ऎसा अनूठा कार्यक्रम किया जाएगा, जो न केवल छात्र और कॉलेज प्रशासन से संवाद की परम्परा को समृद्ध करेगा बल्कि युवाओं को अपनी बात रखने का भी बेहतरीन मंच देगा।
कार्यक्रम के अनुसार 11 दिसम्बर, सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जयपुर के एसएसजैन सुबोध पीजी कॉलेज में विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के छात्र संघ अध्यक्ष, छात्रसंघ प्रतिनिधि, प्रतिभावान छात्र एवं व्याख्याता, प्राचार्य, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे तथा विभाग के मंत्री से सीधे संवाद कर उपलब्धियों चुनौतियों व भावी विकास की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। शैक्षणिक उन्नयन व महाविद्यालय विकास की दिशा में यह नवाचार बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्रम में जयपुर जिले के राजकीय महाविद्यालयों के लगभग 11 प्राचार्य, 50 व्याख्याता व करीब 150 विद्यार्थी भाग लेंगे।
इस संवाद कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ और क्षेत्र के विधायकगण उपस्थित रहेंगे। 

Interaction with education minister on innovation in education