IndependenceDay2018-Modi

Independence Day Speeches By PM Narendra Modi

      Comments Off on Independence Day Speeches By PM Narendra Modi

I-Day Speeches By
PM Narendra Modi
What is in store for 2018?

इंडिपेंडेंस डे भाषण – PM मोदी


स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी के भाषण

15 अगस्त 2018 बुधवार को भारत की आजादी के 71 वर्ष पूरे हो जाएंगे |  बुधवार को पूरा देश 72वा स्वतंत्रता दिवस मनाएगा
प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में आखिरी बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे |

क्या इस बार भी 15 अगस्त 2018 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिछाएंगे लोकसभा चुनाव बिसात?


Hindi news;India;News in Focus;news India;SPECIAL NEWS| Vishesh Baat | Updated On: 14-Aug-18 4:08:11 PM IST | Author: Team VB News | Read Time: 5 Minute Read | Audio Report Available: Yes | Video of Report Available: NO | Report Language: English-Hindi


नरेंद्र मोदी “प्रधानमंत्री” बनने के बाद से 2014 से लेकर 2017 तक स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते आए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाल किले की प्राचीर से लोकसभा की कोई ना कोई घोषणा की है |

Twitter के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी ने कहा है कि की इस बार 15 अगस्त के भाषण आप क्या सोचते हैं और क्या राय रखते हैं इसकी जानकारी नरेंद्र मोदी एप पर साझा करें

लोग माईजीओवी पोर्टल पर भी विचार कर सकते हैं पोर्टल के मुताबिक मिलने वाले विचारों में से ही कुछ को मोदी अपने भाषण में शामिल करेंगे

नरेंद्र मोदी जी ने इसके साथ यह भी कहा कि “आने वाले दिनों में मुझे आपके सार्थक सुझावों का इंतजार रहेगा”

अपने पिछले भाषणों में पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की पॉलिसी और विदेश नीति पर ही फोकस रखा क्योंकि इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री यह आखरी भाषण होगा |

लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मैनेजर पीएम मोदी इस बार अपने भाषण में इस बार के भाषण में उनका फोकस राजनीति पर होगा और पॉलिसी पर कम बात होगी |

प्रधानमंत्री बनने के बाद  से नरेंद्र मोदी 2014 से लेकर 2017  में स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं

चारों बार उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कोई ना कोई बड़ी स्कीम या लोक लुभावन योजना की घोषणा की है जैसे कि

1 स्वच्छ भारत अभियान

2 मेक इन इंडिया

3 स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया

4 वन रैंक वन पेंशन

5 गांवों में बिजली पहुंचाना और योजना आयोग को बदलकर नीति आयोग बनाना यह सभी घोषणा है 15 अगस्त को हुई है

इसलिए हर साल 15 अगस्त पर लाल किले से दिए गए माननीय प्रधानमंत्री जी के भाषण सिर्फ नीति की घोषणाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इसकी राजनीति क्षमताओं पर भी गौर किया जाना चाहिए

स्पष्ट कारण के अनुसार हम यही कहेंगे कि माननीय प्रधानमंत्री इस बार लाल किले पर किस विषय में भाषण देंगे यह सटीक जानकारी तो नहीं है  परंतु कुछ पैटर्न है इनके भाषणों के अनुसार

लोकसभा के साथ 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में केंद्र सरकार : अगर उनके पिछले भाषणों पर गौर करें तो एक दिलचस्प पैटर्न सामने आता है PM अपने भाषण की शुरुआत आम विषयों में करते हैं फिर बाद में सरकार की नीतियों पर आते हैं उसके बाद अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हैं फिर कोई बड़ी पॉलिसी या घोषणा करते हैं | जिस में विपक्ष का नाम लिए बिना ही अपनी बात भी कह जाते हैं

फिर वापस वह खुद की आम बातों पर आकर अपने भाषण को समाप्त देते हैं

PM मोदी के पिछले भाषणों की कुछ बातें:

नरेंद्र मोदी  बतौर प्रधानमंत्री 2014 में पहला भाषण दिया तब PM मोदी लोकसभा में एनडीए प्रचंड जनादेश में उत्साह से भरे लाल किले की प्राचीर से उन्होंने कहा था

“मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं आया मैं प्रधान सेवक हूं”

PM मोदी के 15-अगस्त 2014 भाषण की कुछ बातें:-

स्वच्छ भारत का एलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा

मैं लाल किले से गंदगी और टॉयलेट के बारे में बात कर रहा हूं | मैं नहीं जानता कि लोग इसके बारे में मेरी प्रशंसा करेंगे या नहीं लेकिन मैं एक गरीब परिवार से आया हूं…….. मैं सभी सांसदों से अपील करता हूं कि वे अपने 1 साल का फंड का इस्तेमाल टॉयलेट बनवाने में करें……” हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर सड़क, स्कूल, दफ्तर, मोहल्ला, पड़ोस , और सभी आम जगहों में स्वच्छता हो सफाई हो….” PM ने यह भी कहा कि यह शर्म की बात है कि महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए अंधेरे का इंतजार करना पड़ता है”

इस भाषण में पीएम मोदी ने सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेने की अपील भी की थी मोदी ने कहा था आज मैं संसद के नाम पर एक योजना का ऐलान करने जा रहा हूं यह योजना गांव के लिए है इसका नाम है सांसद “आदर्श ग्राम योजना” PM ने कहा कि अगर हमें भारत का विकास करना है तो सबसे पहले गांव का विकास करना होगा अगले 5 साल के आखरी तक हर सांसद कम से कम 5 गांव को आदर्श गांव बनाएंगे इस भाषण में ही पीएम मोदी ने जनधन योजना की शुरुआत की थी उन्होंने कहा था आज हमारे अन्नदाता हमारी किसान कर्ज की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं हम गरीबों और किसानों को बैंक खाते का फायदा पहुंचाना चाहते हैं प्रधानमंत्री “जनधन योजना” किसानों और गरीबों के लिए है इसके तहत गरीबों को एक लाख तक का बीमा मिलेगा ,पीएम मोदी ने इसी साल मेक इन इंडिया ,और डिजिटल इंडिया, कैंपेन लॉन्च की थी यहां यह जानना रोचक होगा कि पीएम के नाम ही लाल किले से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड जुड़ा है 2016 में उन्होंने 94 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित किया था अभी देखना है कि प्रधानमंत्री इस बार कितने मिनट तक भाषण देंगे !

PM मोदी के 15-अगस्त 2015 भाषण की कुछ बातें:-

 “दूसरे साल में PM मोदी ने अपना भाषण गांव के विकास किसान और युवाओं पर फोकस रखा”

उन्होंने ऐलान किया कि 2022 तक सभी गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी अभी तक 18 500 गांव में बिजली नहीं है यहां अगले 1000 दिनों के अंदर बिजली का बल्ब जलने लगेगा

‘ इसी साल पीएम ने किसान मामलों के लिए अलग से किसान कल्याण मंत्रालय बनाने की घोषणा भी की थी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी इसी साल लांच की गई थी’

स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड अप इंडिया की शुरुआत इसी 2015 में हुई

सालों से अटकी पड़ी वन रैंक वन पेंशन को भी इसी साल से लागू किया गया

PM मोदी के 15-अगस्त 2016 भाषण की कुछ बातें:-

तीसरा साल 2016 में PM मोदी ने लाल किले से तीसरी बार देश को संबोधित किया जिसमें उनका भाषण विदेश नीति और खासकर पाकिस्तान पर फोकस करना था

इसमें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का भाषण  “ब्लास्ट” का जिक्र करते हुए मोदी जी ने कहा “जब पेशावर के स्कूल में मासूम हत्या हुई तो भारत का हर स्कूल रोया”

हर सांसद की आंखों में आंसू थे यह हमारे माननीय मूल्यों की अभिव्यक्ति थी लेकिन दूसरा पहलू भी देखिए पाकिस्तान जो आतंकवाद का महिमामंडन करने से भी नहीं थकता

“इसी भाषण में पीएम ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस की पहल की” साथ ही ग्रेड सी और डी लेवल की परीक्षाओं में इंटरव्यू हटा दिया !

PM मोदी के 15-अगस्त 2017 भाषण की कुछ बातें:-

चौथा साल

पीएम मोदी ने इस बार न्यू इंडिया का कंसेप्ट देश के सामने रखा

उन्होंने कहा कि नया भारत गरीबों और किसानों का भारत होगा इसके तहत 2022 तक किसानों की इनकम डबल करने की बात कही गई

इन 4 सालों में पीएम के भाषणों का यह उद्देश्य रहा

PM के पद पर आखिरी साल में

PM मोदी के 15-अगस्त 2018 भाषण:-

इस बार PM मोदी जी ने मौका दिया है है भारत की जनता को आप चुन सकते हैं PM मोदी जी के भाषण का आधार और उन्हें PM नरेंद्र मोदी एप्प बताएं

This is the tweet by PM Narendra Modi asking people to give their suggestions for his 15- Aug -2018 speech.