बिक गया कई सुपरहिट फिल्में देने वाला RK स्टूडियो
Bollywood का एक ऐसा स्टूडियो जोकि बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्में दिया करता था जिसकी स्थापना सन 1948 में बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर में की थी.
आखिर किस कारण से बेचना पड़ा कपूर परिवार को यह स्टूडियो :-
(Rk) स्टूडियो की स्थापना राज कपूर ने अपने नाम पर की थी. और इस स्टूडियो में बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्में दी . RK स्टूडियो से राज कपूर और उनके पूरे परिवार को हार्दिक लगाव था सन 1988 में जब राज कपूर का निधन हुआ, तो उसके बाद इसकी जिम्मेदारी उनके बड़े बेटे रणधीर कपूर ने संभाली. लेकिन 2017 एक आकस्मिक घटना के दौरान सितंबर को इस स्टूडियो में आग लग गई . जिसकी वजह से इस स्टूडियो में सब कुछ खत्म हो गया था. और इस बर्बादी की वजह से इस स्टूडियो को बंद करना पड़ा.
लेकिन फिर ऋषि कपूर ने अपनी एक सूझ बूझ के साथ इसे दोबारा खड़ा करने की बात कही लेकिन रणधीर कपूर ने अपने सोच विचार से बताया कि इसे दोबारा पुराने रूप में खड़ा करना आसान नहीं होगा ,और आर्थिक रूप से भी नुकसान होगा क्योंकि अब (ईसटरन ) मुंबई में बना यह स्टूडियो फिल्मकारों को पसंद नहीं रहा ज्यादातर कलाकार अब अंधेरी और गोरेगांव में ही शूटिंग करना पसंद करते हैं इसलिए अब यह स्टूडियो बनाना आर्थिक रूप से नुकसान होगा.
Latest Reports
- Kash Patel Sworn In As FBI Director | Oath On Bhagavad Gita
- Chhaava Box Office Day 9 Advance Booking
- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत के विपक्षी दल नरेंद्र मोदी को पद से हटाने के लिए अमेरिका से धनराशि प्राप्त कर रहे थे
- RPSC Declares RAS Prelims 2025 Result: Check Your Score Now
- क्या ‘मृत्यु कुंभ’,’गटर वाले पानी से हो रहा महाकुंभ’ जैसी टिप्पणियां की जा सकती है?
कपूर परिवार का अपने इस स्टूडियो से हार्दिक लगाव और (दुख:) :-
ऋषि कपूर ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस फैसले को लेने में बहुत तकलीफ हुई उन्होंने इस फैसले को लेने के लिए दिल पर पत्थर रखा है. और यह एक बहुत बड़ा भावनात्मक फैसला है.
उन्होंने यह भी बताया कि स्टूडियो से उनके पूरे परिवार को हार्दिक लगाव है.
ऋषि कपूर ने यह भी मीडिया को बताया कि उनके सभी भाई बहन और पूरा परिवार सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. और सभी को इस studio को खोने का बहुत दुख: है, ऋषि कपूर ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे पिता की इतनी प्यारी निशानी किसी कोर्ट का “ड्रामा” बने.
कितने में बिक गया आरके स्टूडियो और आगे क्या होगा इस स्टूडियो की जगह :-
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है. कि Rk स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टीज खरीद रही है, जो कि यहां पर एक लग्जरी फ्लैट और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनाएगी प्रॉपर्टी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगाई जा रही है. जो कि अभी तय नहीं हुई है यह स्टूडियो 2 पॉइंट 1 पॉइंट 500000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. Real estate के जानकारों के मुताबिक जमीन की कीमत 24 हजार से 28 हजार वर्ग फीट बताई जा रही है.
(GPL) के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने इस प्रॉपर्टी के लिए कहा कि कंपनी अब यहां हाईराइज बिल्डिंग और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स बनाने के साथ ही ऐसे फ्लैफ्लैट्स भी बनाएगी जिससे यहां के रहने वाले लोगों को एक लक्जरी जिंदगी स्टाइल और जीने का वक्त मिल सके और यह प्रतिष्ठित जमीन प्रमुख शहरों के अहम इलाकों में कंपनी की मौजूदगी को मजबूत बनाने में मददगार होगी.
इसके साथ ही रणबीर कपूर ने कहा -कि हम इस जगह पर GPL को चुनकर उत्साहित हैं, क्योंकि यह इस जगह पर एक नया इतिहास का निर्माण कर रहे हैं.