google-rolls-out-its-spam-protection-feature-for-text-messages

Say No To Spam Text Messages – The Google Way

      Comments Off on Say No To Spam Text Messages – The Google Way

Google Spam Protection Feature for Text Messages

गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसके तहत वह आपके एंड्रॉयड फोन पर आने वाले सभी स्पैम मैसेजेस को रोकेगा यह फीचर है जो की यूजर्स को अनचाहे spam मैसेजेस से छुटकारा दिलाएगा

एंड्रॉयड फोन पर मैसेज को स्पैम अंकित करना और गूगल द्वारा ब्लॉक करने का तरीका

सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड फोन पर मैसेज ऐप को खोलें

जिस भी मैसेज को आपको ब्लॉक करना है उसे प्रेस एंड होल्ड करें

मैसेज सिलेक्ट होने पर स्क्रीन पर ऐसा दिखाई देगा

स्क्रीन के ऊपरी राइट कॉर्नर पर एक गोलाकार का क्रॉस लगा हुआ आइकन बन कर आएगा यह आइकन इस मैसेज को स्पेन और ब्लॉक करने के लिए काम में आता है

इस आइकन को टच करें टच करने पर स्क्रीन पर इस तरह का मैसेज आएगा

इस मैसेज को ओके करें यह मैसेज बताता है की यह मैसेज का कुछ अंश जैसे सेंडर भेजने वाले का नाम नंबर आदि गूगल को जाएगा तथा वह इसे दोबारा आपके मोबाइल पर नहीं आने देगा और गूगल एंड्रॉयड मैसेज इसे ब्लॉक कर देगा |

गूगल यह भी कहता है कि आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है |

यह बहुत अच्छा है और इस फीचर से स्पैम मैसेजेस को ब्लॉक करने में बहुत आसानी होगी और रेगुलर मैसेजेस को अच्छी तरीके से ब्लॉक किया जा सकेगा और यह सेफ तरीका भी है क्योंकि आपकी प्राइवेसी पूर्ण सुरक्षित रहेंगे गूगल सिर्फ उस मैसेज के सेंडर के द्वारा भेजे गए मैसेजेस को ब्लॉक करेगा |