Eid al-Adha, also called the Festival of Sacrifice, teaches humans to offer which is dear to their heart.
रमजान के 30 रोजे पूर्ण होने के बाद चांद देख कर ईद मनाई जाती है इसे लोग ईद उल फितर भी कहते हैं इस्लामिक कैलेंडर में दो ईद मनाई जाती है | दूसरी ईद ईद-उल-जुहा या बकर ईद के नाम भी जानी जाती है |
दुनिया भर में मनाया गया ईद का त्योहार | हर देश में नए चांद का दीदार करने के साथ ही शुरू होता है और अगले 3 दिन तक इस त्यौहार को मनाया जाता है |
दुनिया भर में बंधुत्व और एकता का संदेश फैलाने वाला खूबसूरत अवसर है ईद |
भारत में बड़ी धूमधाम से मनाई गई है ईद इसी के साथ सभी ने एक दूसरे को दी मुबारकबाद |
दुनिया भर की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया में 20 करोड़ से ज्यादा मुसलमानों ने मनाई ईद | जकार्ता, अफगानिस्तान , म्यांमार फिलिपिंस, नीदरलैंड, मलेशिया सिंगापुर, पुणे, थाईलैंड, कंबोडिया आदि जगहों पर भी धूमधाम से मनाई गई |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी ईद की मुबारकबाद
भारत में पीएम भी बोले ईद मुबारक और दी सभी को “मुबारकबाद”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ईद मुबारक! साथ ही साथ उन्होंने संदेश देते हुए यह भी लिखा है की आज का दिन हमारे समाज की एकता और सद्भावना के बंधन को गहरा कर दे उन्होंने अपने कार्यक्रम “मन की बात” के भाषणों में से एक लिंक भी साझा किया है जहां उन्होंने रेखा अंकित किया था कि त्योहार दोस्ती के बंधन को मजबूत करते हैं |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दी ईद की मुबारकबाद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ईद की मुबारक बाद देते हुए दुआ की है कि यह त्यौहार भाईचारा लेकर आए साथी राष्ट्रपति ने कहां है कि “ईद मुबारक” और सभी साथी नागरिक को विशेष रूप से भारत और विदेशों में बसे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं खुशी का यह अवसर आपके परिवारों मैं खुशियां लेकर आए और हमारे साझा समाज में भाईचारा समाज और पारंपरिक सद्भावना को बढ़ाएं |
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में मस्जिद पर नमाज अदा की कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली की मस्जिद में ईद की नमाज अदा की और सभी को ईद मुबारक करते हुए त्योहार मनाया |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ईद मुबारक लिखते हुए ट्वीट किया है कि ईद -उल -फितर की बधाई यह पर्व हमारे समाज में शांति सद्भाव और खुशियां बढ़ाने में मददगार हो |
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देशवासियों को ईद मुबारक की बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए देशवासियों को लिखा है कि भगवान सभी को शांति, सद्बुद्धि और अच्छी सेहत दे |
इसी के साथ सभी एक्ट्रेस, कलाकार और आम जनता ने भी एक दूसरे को ईद की मुबारक देते हुए एकता और भाईचारा की कामना की है |
चांद का दीदार होने पर ईद के अवसर पर सभी मुसलमान भाइयों ने ईद का नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी तथा यह बकरा ईद का पर्व है तो साथ साथ बकरा कुर्बान कर ईद का पर्व मनाया गया |
ईद पर बकरा या अन्य जानवर की कुर्बानी क्यों दी जाती है
ईद पर बकरा या अन्य जानवर कुर्बान करने के पीछे कारण है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम को बहुत समय तक कोई संतान नहीं थी मगर अल्लाह की दुआ से उनके यहां एक बेटे ने जन्म लिया जिनका नाम उन्होंने ईसमाईल रखा एक बार इब्राहिम को एक सपना आया जिसमें उन्होंने देखा कि खुदा ने उनसे अपनी सबसे कीमती वस्तु कुर्बान करने को कहा
जिसके बाद सुबह जब इब्राहिम उठे तो उन्होंने अपने बेटे इस्माइल को कुर्बान करने का निश्चय किया | उन्होंने एक चाकू लिया और अपने बेटे और अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर चाकू उसकी गर्दन पर चलाने वाले ही थे जितने में एक फरिश्ता आया और वहां से स्माइल को हटाकर उसकी जगह एक भेड़ को रख दिया किससे इब्राहिम अपना बेटा समझ कर काट देते हैं बाद में अल्लाह कहते हैं, कि वह उन का इंतिहान ले रहे थे और वह इब्राहिम की कुर्बानी को देखकर प्रसन्न होते हैं तथा इब्राहिम की कुर्बानी को स्वीकार कर लेते हैं |
हालांकि यहूदियों में जानवरों की कुर्बानी की परंपरा बहुत पहले से है परंतु इस्लाम में तभी से बकरा या जानवरों की कुर्बानी का रिवाज है
इसलिए ईद के पर्व पर जानवर की कुर्बानी देते हुए सभी मुसलमान भाई ईद का पर्व धूमधाम से मनाते हैं |
Eid al-Adha pronunciation
It is pronounced as Eid Al Adha
When is Eid al-Adha celebrated in 2018:
Eid al-Adha 2018 in India began in the evening of Tuesday, 21 August and ended in the evening of Wednesday, 22 August