क्रिकेट मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर बरेलवी जमात की टिप्पणी कट्टरपंथता को दर्शाती है। जबकि इस्लाम में ऐसा नहीं है।
S.P.MITTAL BLOGGER (07-03-2025)
Website- www.spmittal.in Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11 Blog- spmittal.blogspot.com To Add in WhatsApp Group- 9166157932 To Contact- 9829071511
चैम्पियंस ट्रॉफी में चार मार्च को दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ। मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने एनर्जी डिंक पीया।
आमतौर पर खेल के मैदान पर खिलाड़ी प्यास बुझाने के लिए एनर्जी ड्रिंक पीते हैं। इस मैच में भारत को जीत दिलवाने में गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे देश में शमी की प्रशंसा हो रही है, लेकिन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने खेल मैदान पर मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने को इस्लाम विरोधी करार दे दिया है।
बरेलवी ने मोहम्मद शमी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि इन दिनों रमजान माह चल रहा है और हर मुसलमान का फर्ज है कि वह रोजा रखे, लेकिन एनर्जी ड्रिंक पीने से मोहम्मद शमी ने रोजा छोड़ दिया।
शमी का यह कृत्य इस्लाम के अनुरूप गुनाह है। कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो उसे इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाह माना जाता है। बरेलवी ने शमी को शरीयत के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। वहीं कुछ मुस्लिम विद्वान मौलाना बरेलवी की सख्त टिप्पणी से सहमत नहीं है।
मौलाना खालिद रशिद फिरंगी महली ने कहा कि इस्लाम विशेष परिस्थितियों में रोजा रखने से छूट देता है। छूटे हुए रोजे को बाद में रखा जा सकता है। इस्लाम में ऐसा नहीं कहा गया कि आम नेशनल ड्यूटी पर है तो भी रोजा रखना जरूरी है।
कई बार सफर के दौरान रोजा रखना संभव नहीं होता। मौलाना फिरंगी ने मौलाना बरेलवी की मोहम्मद शमी पर टिप्पणी को गैर जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट मैच खेलकर अपने देश के प्रति फर्ज निभा रहा है।
सब जानते हैं कि दुबई में भी गर्मी शुरू हो गई है। जब कोई खिलाड़ी चार घंटे लगातार मैदान पर खड़ा रहता है तो उसे प्यास लगेगी ही। मौलाना फिरंगी की तरह ही अन्य मुस्लिम विद्वानों का भी मानना है कि विशेष परिस्थितियों में इस्लाम में रोजे से छूट दी गई है। कई बार बीमार व्यक्ति भी रोजा रखने में असमर्थ होता है।