cyber-bullying-india

साइबर बुलिंग पर कैडबरी के पोल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

      Comments Off on साइबर बुलिंग पर कैडबरी के पोल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

साइबर बुलिंग पर कैडबरी के पोल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए

साइबरबुलिंग पर कैडबरी डेयरी मिल्क पोल में चौकाने वाले तथ्य सामने आए. हैं. रिपोर्ट के अनुसार कुल 85,695 उत्तरदाताओं में से 46% से अधिक ने कहा है कि उन्हें कभी न कभी किसी ने ऑनलाइन तंग किया गया था।

यह बड़ी चौकाने वाली बात है की केवल 8.8% ने ऐसे सबूतों को बचाया और इसे रिपोर्ट किया. करीब 18.2% लोगों ने बताया की वे चाहते तो थे लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि ऐसे मामलों की रिपोर्ट किससे करें या कहाँ करें। इस फ्रेंडशिप डे पर कैडबरी ने लोगों को पर्पल हार्ट पोस्ट करके अपने दोस्तों के लिए खड़े होने के लिए प्रोत्साहित किया है।