कब तक चलेगा कोरोना क्या COVID-19 महामारी 2022 तक चलेगी? शायद यह प्रश्न आज का जवलंत प्रश्न है. कहा जाता है की डब्ल्यूएचओ के वरिष्ठ नेता डॉ ब्रूस आयलवर्ड ने कहा है कि कोविद महामारी “आसानी से 2022 तक खिंचेगी”
ऐसा भी दावा किया जा रहा है की ऐसा इसलिए होगा क्योंकि गरीब देशों को कोरोना के टीके नहीं मिल रहे हैं जिनकी उन्हें अत्यंत जरूरत है।
आयलवर्ड ने ऐसा भी कहा बताया है की “मैं आपको बता सकता हूं कि हम ट्रैक पर नहीं हैं”। सूचना के अनुसार, अधिकांश महाद्वीपों पर 40% की तुलना में, अफ्रीका की 5% से भी कम आबादी को टीका लगाया गया है।