Bihar To Hire 32000 Teachers To Ensure Quality Education In State

      Comments Off on Bihar To Hire 32000 Teachers To Ensure Quality Education In State

सरकार करेगी अध्यापकों की कमी दूर बिहार में शिक्षा व्यवस्था का प्रभाव:-

——————————–

Bihar To Start Hiring Teachers To Ensure Quality Education to Kids and Address Acute Shortage of Teaching Staff

——————————–

Jaipur | Rajasthan | India | Author: Team VB News | First Published on: 2019-06-10 21:05:56 | Read Time: : 5 Minute Read | Report Language: English-Hindi | Report Source: VB News Desk | Source Confirmed: True | Report Category: Education | Personality Name Associated with this report: Teachers Recruitment | Place Name associated with this report: Bihar Last Updated on: 2019-06-10 21:05:56 | Audio Report Available: No | Video of Report: No | ©VisheshBaat |

——————————–

Snapshot: In this report you will be reading about:

  • सरकार करेगी नियुक्ति की प्रक्रिया :-
  • निम्न चरण के माध्यम से प्रक्रिया की जाएगी जिसमें अध्यापकों का चयन होगा:
  • सरकार ने इस प्रक्रिया को 2017 में ही शुरू कर दिया था :-

बिहार में सरकार के लिए एक गंभीर समस्या खड़ी है. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार सभी बच्चों के लिए अच्छे से अच्छा भविष्य तैयार करना चाहती है, लेकिन इसी के लिए सबसे गंभीर समस्या यह है, कि अध्यापक की कमी से बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर काफी असर पड़ रहा है. बिहार में अध्यापकों की संख्या में कमी बढ़ रही है. जिसके चलते बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने में समस्या आ रही है.

Checkout awesome WhatsApp trending photos images, videos

सरकार करेगी नियुक्ति की प्रक्रिया :-

बिहार में अध्यापकों की कमी की समस्या को दूर करने के लिए बिहार की सरकार ने जल्द से जल्द अध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी.

बिहार की सरकार ने अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए अध्यापक की नियुक्ति की प्रक्रिया को प्रारंभ किया है. जिसके चलते सरकार (शिक्षा विभाग माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक) स्कूलों में अध्यापकों के 32000 रिक्त पदों पर बहाली करने का फैसला किया है. जिसके तहत 14 जून को अभ्यार्थियों की Mega List का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

निम्न चरण के माध्यम से प्रक्रिया की जाएगी जिसमें अध्यापकों का चयन होगा:

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 32000 पदों में से इस महीने पहले चरण में 12000 अध्यापकों की नियुक्ति होगी, जबकि दूसरे चरण में (जुलाई-अगस्त) में 20000 शिक्षकों अध्यापकों की नियुक्ति होगी, फिर अधिकारी के अनुसार पांचवें चरण में पूर्व में राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा एसटीईटी में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी.

फिर इसकी नियोजन के बाद जो पद खाली बचेंगे उनके लिए फिर (एसटीईटी) की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

फिर पाँचवें चरण की नियुक्ति में अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद 28 और 29 जून को जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी.

उसके बाद सभी अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लेकिन इससे पहले चयनित अध्यापकों को अध्यापक पात्रता परीक्षा का मूल प्रमाण पत्र संबंधित नियोजन इकाई में जमा कराना होगा. और यह जमा कराना आवश्यक है

Is Coffee Bad for You? | What is the Right Way to Walk? Read Exciting Health Stories

सरकार ने इस प्रक्रिया को 2017 में ही शुरू कर दिया था :-

2017 में ही सरकार ने इस प्रक्रिया को प्रारंभ किया था जिसमें कुल 17000 अध्यापकों की बहाली होनी थी.

उन्हें सितंबर 2017 तक पूरा किया जाना था. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही 31 अक्टूबर 2017 को पटना उच्च न्यायालय का समान कार्य समान वेतन को लेकर आदेश आ गया. जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया रोक दी गई थी. उस समय 5000 अध्यापकों की नियुक्ति हो पाई थी. तब उसी में से कुछ पदों के लिए नियुक्ति प्रारंभ हुई.

फिर “समान काम समान वेतन” पर इसी वर्ष 10 मई को सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया है. जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया रोक दी.

लेकिन अब बिहार राज्य की सरकार ने अध्यापकों की समस्याओं पर गौर करते हुए इस समस्या को खत्म करने के लिए अध्यापकों के पद की भर्ती के लिए प्रक्रिया को आरंभ किया है. जिसके चलते शिक्षा के स्तर अच्छा हो सकेगा

——————————–

This report was First Published on 2019-06-10 21:05:56 & was Last Updated on 2019-06-10 21:05:56 ©Visheshbaat