Bharat-movie-poster

Bharat Movie: The Upcoming Blockbuster of 2019…

      Comments Off on Bharat Movie: The Upcoming Blockbuster of 2019…

आखिर क्यों सलमान की भारत 2019 की ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है

5 जून यानी “ईद” को सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज होने जा रही है.फिल्म भारत में सलमान खान के किरदार में विशेष बात यह है कि सलमान एक “बूढ़े व्यक्ति” के किरदार में नजर आ रहे हैं, इसी के साथ सलमान कई अलग-अलग किरदारों में भी नजर आएंगे.

फिल्म भारत के “पोस्टर” में क्या है खास सलमान की फिल्म भारत का पहला “पोस्टर” सोमवार को रिलीज हुआ ,  जिसमें सलमान के साथ दो बड़े सुपरस्टार “जैकी श्रॉफ” और “सोनाली कुलकर्णी” नजर आए. और दोनों के लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म में इनका भी रोल दमदार होगा.

Bharat-movie-poster-2
Bharat-movie-poster-2

पोस्टर में एक रेलवे स्टेशन सीन है, जिसमें की बहुत सारे लोगों की भीड़ और ट्रेन भी नजर आती है. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा रहा है “भारत और पाकिस्तान के बंटवारे का” ,क्योंकि पोस्टर में यह लाइन -“(Journey of a man and a nation together )” साफ दर्शा रही है. की फिल्म भारत की आजादी तथा भारत की आजादी से जुड़ी किसी शख्स की जिंदगी की कहानी है, जिसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है.

सफेद बाल के साथ “अपना अंदाज  लिखते हुए” सलमान खान ने अपनी  फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

जैसा कि हम सभी जानते हैं ,सलमान खान पहली बार बूढ़े  किरदार में नजर आ रहे है.  सलमान खान ने  अपनी भारत फिल्म का “पोस्टर”  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और साथ ही यह भी लिखा है ,कि “जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में है ,उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी रही है “

Bharat Movie Trailer

सलमान खान की फिल्म भारत “ओड टू माय फादर” की रीमेक है फिल्म में सलमान के अलावा “कैटरीना कैफ” , और “दिशा पाटनी” भी अहम किरदार में है.

बात करें फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है. जैसा कि देखा जा रहा है, फिल्म के सिर्फ पोस्टर रिलीज होने पर ही लोगो का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है .अब यह देखना भी दिलचस्प होगा ,कि क्या सलमान के नए अंदाज तथा भारत और पाकिस्तान की कहानी फिल्म भारत को 2019 की ब्लॉकबस्टर बनाती है.

The Blockbuster is Coming….This Eid