राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद कल (9 नवंबर 2017) बिहार का दौरा करेंगे।
बिहार कृषि रोडमेप 2017-2022 की शुरूआत करेंगे
राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली बिहार यात्रा है।
राष्ट्रपति अपनी यात्रा की शुरूआत भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देकर करेंगे। वे पटना में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गोलंबर स्थित उनकी प्रतिमा पर जाएंगे। उसी दिन वे पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर पर बिहार कृषि रोडमेप 2017-2022 की शुरूआत करेंगे। दिल्ली लौटने से पहले वे पटना के जयप्रकाश गोलंबर स्थित श्री जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्जित करेंगे।
Source PIB
Do You Think Demonetisation was a disaster?
- No (91%, 224 Votes)
- YES (7%, 16 Votes)
- May be (2%, 5 Votes)
Total Voters: 245
Loading ...