पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का आरोप – बीजेपी ने 1 करोड़ रुपये देने कि पेशकश की | नरेंद्र पटेल का आरोप है कि भाजपा में शामिल हुए वरुण पटेल ने उन्हें राज्य अध्यक्ष जितुभाई वाघानी से मिलने और उन्हें “टोकन” नकद देने की पेशकश की। यह आरोप बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते है और वो भी ऐसे समय में जब गुजरात में विधानसभा चुनाव सर पर है. ऐसी परिस्थिति में विपक्ष कांग्रेस को भी एक और मौका मिल गया है बीजेपी को घेरने का. ध्यान रहे कि बीजेपी और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पहले से ही आर्थिक सुधारों जैसे नोट बंदी और GST को लेकर सवालो के घेरे में है. हलाई मोदी ने अपने वडोदरा दौरे के दौरान एक आम सभा में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और मजबूत है. परन्तु विशेषज्ञों कि माने और मार्किट के हालात कुछ और ही बयान करते है.
Gujarat is priceless. It has never been bought. It can never be bought. It will never be bought.https://t.co/czGCQzrxY4
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 23, 2017
11:50 PM After Patidar leader Narendra Patel alleges bribe attempt, BJP leader Nikhil Sawani who joined BJP recently quits party