Kerala-Flood-rescue-situation

Kerala Gears Up To Avoid Disasters – Cyclone Warning Center Soon

      Comments Off on Kerala Gears Up To Avoid Disasters – Cyclone Warning Center Soon

केरल में चेतावनी केंद्र स्थापित करेगी सरकार

केरल की गंभीर हालत और परेशानियों दुख को देखते हुए केरल सरकार एवम केंद्रीय विज्ञान मंत्रालय ने गंभीर विचार करते हुए केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम में चक्रवात चेतावनी केंद्र (Weather Cyclone Warning Center ) स्थापित करने की घोषणा की है | इसमें गलोर सी बैंड डॉपलर मौसम रडार स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा है हाल ही में हुई बारिश से ऐसा हाल न हो और भविष्य में मौसम गतिविधियों को पहले से पता करने हेतु Weather Cyclone Warning Center स्थापित करना जरूरी है |

क्या बचा पायेगा चक्रवात चेतावनी केंद्र विपदा से ?

इसमें मौसम संबंधी जानकारियां मिलेगी और “नाउकास्ट” प्रणाली के माध्यम से आपदा को दो-तीन घंटे पहले ही चेतावनी जारी कर दिया जाएगा |

आपदा प्रबंधन अधिकारियों का प्रशिक्षण 

इसके अलावा मौसम विभाग अगले महीने से सभी राज्यों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों और अन्य संबंधित कार्यों के लिए जागरूकता और परीक्षण शिविर आयोजित करने की तैयारी कर रही है इससे अधिक कार्यों को नई तकनीक की प्रणालियों के बारे में अवगत कराया जाएगा इससे इन आपदा प्रबंधन अधिकारियों का समय और प्रभावी तरीके से प्रयोग किया जा सकेगा |

कब तक स्थापित होगा चक्रवात चेतावनी केंद्र केरल में?

यह सुरक्षा और सावधानी के लिए तैयार किया गया है जिसमें यह अगले वर्ष के अंत तक स्थापित होने की उम्मीद है | वर्तमान में तिरुवंतपुरम में दो डॉप्लर रडार है जो केंद्रीय और दक्षिणी जिलों को कवर करते हैं | इसमें राज्य को वर्षा और गंभीर मौसम की घटनाओं की निगरानी केंद्र में आधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस किया जाएगा |

दैनिक मौसम की जानकारी देगा यह केंद्र

यह मौसम की जानकारी दैनिक तौर पर देगा तथा सावधानी हेतु चेतावनी जारी करने के लिए बेहद ही सफल साबित होगा | तटीय चेतावनी तथा बुलेटिन भी जारी किया जा सकेगा मछुआरों के लिए क्योंकि इसमें पूर्वानुमान उपकरण भी लगे होंगे | यह तिरुवंतपुरम में भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौजूदा कार्यालयों में “TPRESENT” पूर्वानुमान गतिविधियों को मजबूत करेगा l

कहाँ कहाँ है फिलहाल चक्रवात चेतावनी केंद्र

विशाखापट्टनम भुनेश्वर कोलकाता चेन्नई अहमदाबाद मुंबई में ऐसे केंद्र कार्यरत हैं | यह रडार अगले साल 2019 में मैंगलोर में स्थापित कर दिया जाएगा | पृथ्वी विज्ञान मंत्री: डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा बताया है कि दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान और अन्य गंभीर किस्म की मौसम संबंधी चेतावनियों को देखते हुए मौसम विभाग ने 1 महीने के भीतर यह केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है ताकि सावधानी और सुरक्षा बनी रहे और जिस हालात में आज केरल है उस हालात का सामना करने से बचा जाए यह हमारी सावधानी और सुरक्षा के लिए आवश्यक  है |

Kerala Flood Situation Videos