The 23-yr-old wrestler becomes first India woman to win Gold at Asian Games.
Vinesh Phogat Clinches Gold In Women’s Freestyle 50 kg category. She defeated IRIE YUKI of Japan. She won the medal by 2 – 6. Her uncle Mahavir Singh Phogat was a wrestler and motivated her to take up the sport.
In September 2016 she was presented with the Arjuna Award by the Indian government. She has been coached by Irbek Farniev [national], RUS; Kuldeep Malik [national], IND. She got involved in wrestling at age seven in Haryana, India
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियन खेल की शुरुआत हो चुकी है इससे पहले जकार्ता में ही सन 1962 में एशियन खेल का आयोजन हो चुका है | आपको बता दें कि सन 1951 में पहली बार भारत से ही इस खेल की शुरुआत हुई थी तब भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ स्थान दूसरे स्थान पर आकर हासिल किया था | यह पदक जीतने के लिहाज से विदेशी धरती पर देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कहलाया है
सूत्रों के मुताबिक इस बार पदक जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद हरियाणा के 23 साल के विनेश फोगाट से थी और विनेश फोगाट ने 50 किलो वर्ग में गोल्ड जीतकर यह साबित भी कर दिया है | इस साल अप्रैल में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतकर अपने फॉर्म का परिचय दिया है |
एशियन खेल में हिस्सा ले रही है भारत की रेलिंग टीम से दो ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और साक्षी मलिक लेकिन विनेश से ही पदक की उम्मीद इसलिए की जा रही थी क्योंकि यह जिस खेल में हिस्सा लेती है उस खेल में किसी ना किसी श्रेष्ठ स्थान पर जीतकर मेडल जरूर प्राप्त करती ही हैं इनकी सफलताओं की गाथा इनके हाल के खेलो में प्राप्त श्रेष्ठ स्थान और सफलता से आप जानते ही हैं कि यह हमेशा हर खेल में कोई ना कोई श्रेष्ठ स्थान और मैडल जरूर प्राप्त करते हैं | इनकी बहादुरी और सफलता के परचम से ही सभी को इन्हीं के पदक प्राप्ति की उम्मीद थी और उन्होंने गोल्ड जीतकर यह साबित भी कर दिया |
Vinesh Phogat Social Media Profiles
https://twitter.com/phogat_vinesh
https://www.facebook.com/phogat.vinesh
https://instagram.com/vineshphogat/
https://www.facebook.com/vinesh.phogat
http://phogatsisters.com/
https://instagram.com/vineshphogat/
The Report was First Published on 20-Aug-18 6:15:17 PM & was Last Updated on 21-Aug-18 3:23:17 PM