21 या 22 दिसम्बर का दिन वर्ष का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात वाला होता है।संभवतः इसी कारण अमेरिका में 21 दिसम्बर को ‘नेशनल फ्लैशलाइट डे’ मनता है।
इसका उद्देश्य यह है कि सभी लोग घरों एवं वाहनों में फ्लैशलाइट(टॉर्च) अवश्य रखें। पता नहीं कब उसकी जरूरत पड़ जाए।21 दिसम्बर को वर्ष के सबसे छोटे दिन के साथ जोड़ा गया है,क्योंकि रात लंबी होने के कारण कभी भी टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है।
खास अवसरों को और भी खास बनाने के लिए उन्हें किसी रोचक अंदाज़ में मनाने पर वो यादगार बन जाते हैं।हर देश का अपना अलग तरीका त्योहारों को मनाने का होता है,जो उन्हें खास बनाते हैं।