Swati Maliwal Assault CM Kejriwal Mystery

Swati Maliwal – From Alleged Assault To Rape, Now CM Kejriwal Should Unveil Mystery

      Comments Off on Swati Maliwal – From Alleged Assault To Rape, Now CM Kejriwal Should Unveil Mystery
Sri SP Mittal Journalist Ajmer

————Author———-
Shri SP Mittal, Renowned Journalist, Ajmer Rajasthan
Website Facebook Twitter Blog
WhatsApp: 9929383123 Contact: 9829071511

स्वाति की पिटाई बलात्कार तक आई। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही इस रहस्य से पर्दा हटाना चाहिए।

केजरीवाल के सचिव विभव कुमार को पंजाब या पश्चिम बंगाल पकड़ना आसान नहीं।

गत 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के प्रकरण में 17 मई को दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। आतिशी ने कहा कि स्वाति इसलिए सीएम हाउस भेजा ताकि अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए जा सके, लेकिन आतिशी ने यह नहीं बताया कि आखिर स्वाति केजरीवाल पर कौन सा गंभीर आरोप लगाना चाहती थी, लेकिन रात होते होते इस सवाल का जवाब दिल्ली कांग्रेस के नेता विनय कौशिक ने दे दिया। सरकारी न्यूज़ चैनल दूरदर्शन पर अशोक श्रीवास्तव के दो टू प्रोग्राम में विनय कौशिक ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर बलात्कार का आरोप लगाने के लिए सीएम हाउस गई थी। हालांकि विनय कौशिक के इस कथन पर अशोक श्रीवास्तव ने गहरी नाराजगी जताई, लेकिन लाइव प्रोग्राम में इस तरह की टिप्पणी अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए बेहद चिंताजनक है जो मामला स्वाति मालीवाल की पिटाई से शुरू हुआ था वह बलात्कार के आरोप तक पहुंच गया है। केजरीवाल माने या नहीं लेकिन देश की राजनीति में यह प्रकरण बहुत गंभीर है। सब जानते हैं कि केजरीवाल ने ही स्वाति मालीवाल को पहले लंबे समय तक दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाए रखा और फिर राज्यसभा का सांसद भी बनाया। इससे जाहिर है कि केजरीवाल और मालीवाल के बीच अच्छे संबंध रहे। यदि मालीवाल पर भरोसा नहीं होता तो केजरीवाल कभी भी मालीवाल को राज्यसभा का सांसद नहीं बनवाते। लेकिन केजरीवाल के सरकारी आवास पर ही मालीवाल की पिटाई हो जाने से यह मामला रहस्य पूर्ण हो गया है, हालांकि दिल्ली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है लेकिन अच्छा हो कि इस रहस्य से केजरीवाल ही पर्दा हटाए। केजरीवाल को अब यह भी बताना चाहिए कि आखिर मालीवाल को ही राज्यसभा का संसद क्यों बनाया गया। केजरीवाल जितने समय तक चुप्पी साधे रहेंगे, उतना ही केजरीवाल को नुकसान होगा। आरोप तो यहां तक लग रहे हैं कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल को पिटवाया है, जब स्वाति की पिटाई हो रही थी तो केजरीवाल चुप रहे।

पंजाब या बंगाल से पकड़ना आसान नहीं:


स्वाति मालीवाल ने अपनी एफआईआर में सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर पिटाई का आरोप लगाया है, अब दिल्ली पुलिस विभव कुमार की तलाश कर रही है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विभव पंजाब में है। सब जानते हैं कि पंजाब में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री भगवान मान का अधिकांश समय केजरीवाल का रुतबा बढ़ाने में ही गुजरता है। पंजाब में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां भी लगातार बढ़ रही है। पंजाब सरकार का खालिस्तानी समर्थकों पर नियंत्रण नजर नहीं आता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए विभव कुमार को पंजाब से पकड़ना आसान नहीं है। ऐसी भी जानकारी मिली है कि विभव कुमार पंजाब से पश्चिम बंगाल भी जा सकते हैं। दिल्ली पुलिस के लिए विभव कुमार को बंगाल से लाना भी आसान नहीं होगा। क्योंकि बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार है। ममता बनर्जी ने सीबीआई जैसी जांच एजेंसी के प्रवेश पर भी रोक लगा रखी है। पंजाब और पश्चिम बंगाल में दिल्ली पुलिस के लिए ही जाना आसान नहीं है। मालूम हो कि कांग्रेस टीएमसी आम आदमी पार्टी आदि मिलाकर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

Latest Updates in Swati Maliwal Assault Case

  • Arvind Kejriwal Aide Bibhav Kumar Arrested In Swati Maliwal Assault Case
  • AAP releases new Swati Maliwal video, says MP seen walking without a limp
  • Swati Maliwal Assault Case Live Updates: CM Arvind Kejriwal’s aide Bibhav Kumar arrested by Delhi Police –
  • From Rajya Sabha Pick to ‘BJP Pawn’: How Arvind Kejriwal, AAP Lost Trust in Swati Maliwal in 3 Months
  • Fresh video from CM’s residence shows Swati Maliwal escorted out after alleged assault