18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक आज से सरकारी COVID-19 टीकाकरण केन्द्रों पर COVID-19 की वैक्सीन मुफ्त में लगवा सकते हैं।
ऑनसाइट हो सकेगा पंजीकरण
सभी टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण ऑनसाइट हो सकेगा और अब आरोग्य सेतु या कोविन एप पर टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं है.
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे टीकाकरण के लिए
टीका लगवाने के लिए अपना आधार कार्ड और एनी पहचान पात्र लेकर किसी भी केंद्र पर जाएँ, अपना पंजीकरण करवाएं और बारी आने पर टीका लगवाएं.
इस प्रक्रिया में कितना समय लगता है
यह प्रक्रिया बहुत आसान है और यह प्रक्रिया कुछ ही घंटों की होती है. कहीं-कहीं तो कुछ ही मिनटों में यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाती है.
इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी की केंद्र राज्यों से टीकाकरण का कार्यभार सँभालने को कहेगा परन्तु अब वैक्सीन मुफ्त कर दी गई है और यह कार्य अब पूर्णतया केंद्र कर रहा है।
कोविड-19 ताज़ा अपडेट के लिए पढ़ें
- Maalik Box Office Pre-Sales
- 15 जुलाई से राजस्थान के प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी कार्मिकों, पेंशनरों और परिजनों का नि:शुल्क इलाज बंद
- Kcet Results: KEA KCET 2025 Announced, Check Result Here
- India’s Squad for England Test Series Announced
- Kidambi Srikanth Moves into Malaysia Masters Final
कोविड ताज़ा अपडेट के लिए न्यूज़लैटर सब्सक्राइब करें
Subscribe to our newsletter!
[newsletter_form type=”minimal”]