दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पूछा है की ब्लैक फंगस के मरीजों का बिना दवा के इलाज कैसे किया जा सकता है?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को काले फंगस के इलाज के लिए आवश्यक दवा की कमी के बारे में केंद्र का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया और कहा की, “हम दवाओं के बिना ब्लैक फंगस के रोगियों का इलाज कैसे कर सकते हैं?” केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली में म्यूकोर्मिकोसिस के लगभग 500 एक्टिव केसेस हैं और इसलिए रोजाना करीब 2,000 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की जरूरत होती है। केजरीवाल ने यह भी कहा बताया की डेल्ही सरकार जो केंद्र सरकार से केवल 400 से 500 इंजेक्शन ही मिल रहे हैं।
केजरीवाल के इस प्रश्न को बेतुका नहीं तो क्या कहें.
केंद्र सरकार तो यह इंजेक्शन बनाती नहीं है हाँ उसने इस इंजेक्शन के प्रोडक्शन को तेज करने के लिए कवायद शुरू कर दी है. ऐसे में ऐसा प्रश्न करना बेतुका सा प्रतीत होता है.
#covid, #mucormycosis, #whitefungus, #blackfungus, #yellowfungus