rahulgandhi-never-leaves-any-chance-of-blaming-indian-govt

भारत को बदनाम करने का कोई मौका क्यों नहीं छोड़ते हैं राहुल गांधी?

Author: Team VB News | First Published on: Thursday, 13-May-2021 11:28:40 | Updated On: Thursday, 13-May-2021 11:28:40 | Read Time: 1 Minute Read | Report Language: English-Hindi | Report Source: VisheshBaat Desk | Source Confirmed: True | Report Category: | Personality Name Associated with this report: Rahul Gandhi | Place Name associated with this report: India | Last Updated on: Thursday, 13-May-2021 11:28:40 | Audio Report Available: NO | Video of Report: NO | ©VisheshBaat |

हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर एक टिप्पणी की है जिसमें उन्होंने यह कहा है…

उनकी टिप्पणी का विश्लेषण पूर्व आईएएस अधिकारी श्री आर एन अरविंद ने इन शब्दों में किया है जो आप सभी को भी सार्थक और सारगर्भित लगेगा.

दुनिया की आबादी करीब 790 करोड़ है और भारत की आबादी 140 करोड़ मानी जाय तो यह करीब बीस प्रतिशत है. दुनिया में करीब 33 लाख लोग कोरोना से मर चुके हैं. भारत में मरे करीब ढाई लाख 2.5 लाख अर्थात आबादी दुनिया के मुकाबले बीस प्रतिशत और कुल मौत के अनुपात में मृत्यु करीब दस प्रतिशत अर्थात बीस प्रतिशत के आबादी के अनुपात में काफी कम लेकिन राहुल गांधी ने भारत को बदनाम करने में कोई मौका नहीं छोड़ा राहुल की नियत पर संदेह करना बनता है.

विशेष बात आपसे यह प्रश्न करना चाहता है की आप ही बताइए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत को बदनाम करने का कोई मौका कभी भी क्यों नहीं छोड़ते हैं? #राहुलगाँधी #भारत #कोविड #मोदिसरकार

  • क्या यह उनकी आदत बन गई है?
  • क्या ऐसा वह विपक्षी दल के नेता होने के नाते करते हैं?
  • क्या उनको तथ्यों का ज्ञान नहीं हैं?
  • क्या ऐसा करने से उन्हें मानसिक संतुष्टि मिलती है?
  • क्या ऐसा करने से उन्हें प्रसिद्धि हासिल होती है?
  • राहुल गाँधी देशद्रोही हैं?

आप अपना उत्तर हमें नीचे कमेंट कर या इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड और शेयर कर बता सकते हैं.

1 comment on “भारत को बदनाम करने का कोई मौका क्यों नहीं छोड़ते हैं राहुल गांधी?

Comments are closed.