दुर्भावनापूर्ण इरादे से पकड़े जाने के बाद Google ने Google Play Store से 1.5 मिलियन downloads से अधिक वाली दो लोकप्रिय एंड्रॉइड ऐप को हटा दिया है. यह पता लगा है की यह ऐप एडवेयर के रूप में कार्य कर रही थी । दो ऐप ‘सन प्रो ब्यूटी कैमरा’ और Beauty फनी स्वीट ब्यूटी सेल्फी कैमरा ’हैं।
दोनों ही ऐप पैसा कमाने के लिए पॉप-अप विज्ञापन देती थी। यह विज्ञापन बैकग्राउंड में चलते रहते थे और यूजर को बाधित करते रहते थे और डिवाइस की बैटरी भी ख़त्म करते रहते थे।
चूंकि दोनों ऐप Google द्वारा हटा दिए गए हैं, इसलिए यह अत्यधिक जरूरी है कि आप भी इन्हें अपने फ़ोन से दोनों ऐप को अनइंस्टॉल कर दें।