विजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में होगा एक दिन का अजमेर बंद

Sri SP Mittal Journalist Ajmer

————Author———-
Shri SP Mittal, Renowned Journalist, Ajmer Rajasthan
Website Facebook Twitter Blog
WhatsApp: 9929383123 Contact: 9829071511

32 वर्ष पहले अजमेर में ही हुआ था पहला ब्लैकमेल कांड।

एसआई से सीआई बनने के लिए लिखित परीक्षा 8 व 9 मार्च को जयपुर में होगी।

राजस्थान के ब्यावर जिले के विजयनगर के अश्लील वीडियो फोटो ब्लैक मेल कांड के विरोध में 1 मार्च को अजमेर शहर भी बंद रहेगा। सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित इस बंद से उन शिक्षण संस्थाओं को मुक्त रखा गया है, जिनमें एक मार्च को परीक्षाएं होनी हे। यानी परीक्षार्थी बंद के दौरान भी अपने घर से परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। सकल हिंदू समाज के संयोजक सुनील दत्त और निरंजन शर्मा ने कहा कि यह अफसोसनाक बात है कि विजयनगर में हिंदू समुदाय की स्कूली छात्राओं को समुदाय विशेष के युवकों ने ब्लैकमेल किया। 32 वर्ष पहले अजमेर में भी इसी तरह समुदाय विशेष के युवकों ने स्कूल कॉलेज की छात्राओं को ब्लैकमेल किया था। 32 वर्ष पुराना मामला आज भी अदालत में चल रहा है।

सकल हिंदू समाज का प्रयास होगा कि जिस प्रकार अजमेर के ब्लैकमेल कांड के दरिंदों ने कानून का फायदा उठाकर अदालत की पैरवी को लंबा खींचा वैसा कृत्य विजयनगर के ब्लैकमेल कांड में न हो। हमारा प्रयास है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाए। पुलिस ने अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी और आरोपी है, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सुनील दत्त जैन और निरंजन शर्मा ने बताया कि बंद को लेकर सभी व्यापारिक, सामाजिक धार्मिक आदि संगठनों ने समर्थन जताया है। चूंकि आम लोगों में भी अजमेर और विजयनगर के ब्लैकमेल कांड को लेकर रोष है, इसलिए व्यापारी वर्ग भी स्वेच्छा से बंद रखेगा। सकल हिंदू समाज का प्रयास है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो। बंद के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829147270 पर सुनील दत्त जैन और 9828171560 पर निरंजन शर्मा से ली जा सकती है।

लिखित परीक्षा 8 व 9 मार्च को:

राजस्थान पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक (एसआई) से निरीक्षक (सीआई) बनने के लिए लिखित परीक्षा 8 व 9 मार्च को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित की गई है। परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों की सूची संबंधित पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को भिजवा दी गई है। पात्र उपनिरीक्षक आवश्यक दस्तावेज 3 मार्च को 11 बजे तक ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। जो उपनिरीक्षक दस्तावेज नहीं भेजेगा, उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन करने वाले चयन मंडल के सदस्य और जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि 8 मार्च को दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक कानून एवं प्रक्रिया व 9 मार्च को प्रातः 9 से 12 बजे तक अनुसंधान कार्य तथा दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक व्यावहारिक पुलिस प्रक्रिया के प्रश्न पत्र होंगे। जो पात्रता सूची जारी की गई है उसमें अंकित क्रम संख्या की परीक्षा का रोल नंबर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *