न्यू मीडिया शब्दावली पर कार्यशाला
जयपुर 6 नवम्बर। भारत सरकार के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की ओर से न्यू मीडिया पर अंग्रेजी-हिन्दी की एक शब्दावली तैयार की जा रही है। इस सिलसिले में आयोग की ओर से सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के जन संचार केन्द्र के सहयोग से पाँच दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ हुई।
कार्यशाला के संयोजक प्रो. संजीव भानावत ने बताया कि कार्यशाला में गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रो. उमेश आर्य, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डाॅ. देवव्रत, जन संचार केन्द्र की शालिनी जोशी, अग्रसेन काॅलेज, दिल्ली के डाॅ. सुधीर रिन्टेन, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक शिवप्रसाद जोशी व द. बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के डाॅ. किंशुक पाठक सहित आयोग की सहायक वैज्ञानिक अधिकारी विनोदिनी देवी विशेषज्ञ के रूप में भाग ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयोग हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली के विकास और समन्वय के लिए गत छह दशकों से अधिक समय से कार्य कर रहा है। आयोग की ओर से अभी तक पत्रकारिता व जन संचार से सम्बन्धित पत्रकारिता परिभाषा, कोश, जन संचार माध्यम व आईटी आदि से सम्बन्धित कोश तैयार किया जा चुके हैं। इसी शृंखला में न्यू मीडिया पर केन्द्रित शब्दकोश तैयार करने की योजना शुरू की गयी है। (प्रो. संजीव भानावत)