जयपुर: राज्य के उदयपुर संभाग में आज एसीबी ने भ्रटाचार के खिलाफ अभियान के तहत एक और कार्रवाई को अंजाम दिया ।
डिस्कोम जेईएन व बिचौलिया को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
झल्लारा (उदयपुर) के बिजली विभाग के जीएसएस पर ए सी बी ने कार्यवाही करते हुए वहां पर पोस्टेड JEN जूनियर इंजिनियर और कुछ बिचोलियों को गिरफ्तार किया.
सूत्रों से मिली जानकारी क मुताबिक जूनियर इंजिनियर और को बिचोलियों से 5000 रुपये कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
गौरतलब है कि ए सी बी उदयपुर टीम कि सक्रियता के चलते ही जूनियर इंजिनियर और बिचोलोयो को गिरफ्तार किया जा सका.
यह भी बताया बताया गया कि जूनियर इंजिनियर ने यह राशी प्रार्थियो से DP लगाने एवम तार लगाने के लिए लेना तय किया था परन्तु ए सी बी टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ कर भ्रटाचार पर लगाम लगाने कि मोदी सरकार कि पहल को साकार किया.
ए सी बी कि टीम ने श्री राजीव जोशी, DySP, ACB यूनिट Udaipur के निर्देसन में कार्य करते हुए इस ट्रैप कार्यवाही को पूर्ण किया. इस ट्रैप कार्यवाही टीम को श्री रोशन सामरिया, CI, ए सी बी, इंटेलिजेंस यूनिट, उदयपुर ने लीड किया.